सतना: महिलाओं पर हमला कर ७० बकरियां लूट ले गए बदमाश

  • महिलाओं पर हमला कर ७० बकरियां लूट ले गए बदमाश
  • 2 थानों की पुलिस जंगल में उतरी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-09 11:08 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। तराई अंचल में पशु तस्करों का आतंक लम्बे समय तक व्याप्त रहा है। दुर्दांत अपराधी कई बार वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। ऐसी ही एक घटना धारकुंडी थाना क्षेत्र में सामने आई हैं, जहां मदपहरा-दुआरी के पहाड़ी क्षेत्र में संगठित गिरोह ने महिला चरवाहों को बंधक बनाकर 70 से ज्यादा बकरियां लूट ली, जिससे इलाके में हडक़म्प मच गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमा यादव पति रामस्वरूप 40 वर्ष समेत 3-4 महिलाएं शनिवार दोपहर को लगभग एक सैकड़ा बकरियां लेकर जंगल की तरफ गई थीं, जहां दोपहर करीब डेढ़ बजे आधा दर्जन की संख्या में आए बदमाशों ने हमला बोल दिया। लुटेरों ने महिलाओं को बंधक बनाकर रस्सियों से पेड़ पर बांध दिया और बुरी तरह मारपीट करते हुए 70 बकरियां लूट ले गए। सशस्त्र बदमाशों ने महिलाओं की बेरहमी से पिटाई की, जिससे सभी को गंभीर चोट आ गई थी। अपराधियों के भागने के बाद किसी तरह खुद को बंधन मुक्त कराते हुए पीडि़ताएं धारकुंडी के सच्चिदानंद हॉस्पिटल पहुंचीं, जहां उनकी आपबीती सुनकर कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया।

यह भी पढ़े -वाहन चोरों का आतंक, भीड़भाड़ वाले इलाकों से पलक झपकते ही पार कर देते हैं गाड़ियां

2 थानों की पुलिस जंगल में उतरी

महिलाओं को बंधक बनाकर 70 से ज्यादा बकरियां लूटने की घटना से पुलिस हरकत में आ गई। थाना प्रभारी अभिषेक पांडेय ने मौके पर जाकर पीडि़तों से पूछताछ कर जानकारी जुटाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, जिसके बाद लुटेरों की धरपकड़ के लिए सभापुर टीआई रावेन्द्र द्विवेदी को दलबल के साथ रवाना कर दिया गया। देर रात तक इलाके में सर्चिंग चल रही थी, मगर लुटेरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

यह भी पढ़े -नौगवां में पकड़ी गई गांजा की खेती, दो दर्जन हरे पौधे जब्त, एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज

Tags:    

Similar News