सतना: राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारातियों की बस आगे जा रहे ट्रक से भिड़ी

  • हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए
  • सूचना मिलने पर पुलिस टीम अतिशीघ्र 108 और हाईवे एंबुलेंस के कर्मचारी आनन-फानन घटनास्थल पर पहुंचे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-16 14:24 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। नादन-देहात थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारातियों की बस आगे जा रहे ट्रक से भिड़ गई। इस हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए सिविल अस्पताल मैहर में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि भोपाल जिले के भरगवां से एक बारात सीधी जिले के चुरहट गई थी, विवाह कार्यक्रम और विदाई के बाद मंगलवार दोपहर को सभी बाराती वापस जा रहे थे, लगभग डेढ़ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर चौरसिया ढाबा के पास पहुंचते ही आगे जा रहे ट्रक के ड्राइवर ने किसी जानवर को बचाने के लिए एकदम से ब्रेक लगा दिया, जिससे बस अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे घुस गई।

अचानक हुए हादसे के चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम अतिशीघ्र 108 और हाईवे एंबुलेंस के कर्मचारी आनन-फानन घटनास्थल पर पहुंचे और दर्जनभर घायलों को बाहर निकालकर सिविल अस्पताल ले गए।

इनकी हालत गंभीर

दुर्घटना का शिकार हुए बारातियों में जगदीश प्रजापति, दीपक गौर, हेमराज गौर, प्रकाश गौर, हरि सिंह गौर, काशीराम और कमल सिंह को गंभीर चोटों के चलते भर्ती कर लिया गया। इलाज के पश्चात नादन पुलिस ने पीडि़तों के बयान दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।

बताया गया है कि घायलों को हॉस्पिटल ले जाने में 108 एंबुलेंस के ईएमटी शंकर दयाल अग्निहोत्री और पायल राजेश दाहिया की अहम भूमिका रही, मौके पर तीन और एम्बुलेंस बुलाई गई थीं। बारातियों के वापस जाने के लिए दूसरे वाहन की व्यवस्था भी कराई गई है।

Tags:    

Similar News