सतना: लापता बुजुर्ग की नदी में मिली लाश

  • खबर मिलने पर पुलिस टीम घटना स्थल पर गई और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखवा दिया।
  • नवीन कानून में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 के तहत मर्ग कायम किया गया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-02 13:45 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। कोटर थाना अंतर्गत डगडीहा में एक बुजुर्ग की नदी में डूबने से मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि रामकुमार पुत्र मथुरा प्रसाद साकेत 72 वर्ष, निवासी मेहुती, बीते 29 जून की सुबह रिश्तेदारी में जाने के लिए घर से निकल गए थे, मगर शाम तक नहीं लौटे, तो परिजन यह मानकर निश्चिंत रहे कि वे अकौना गांव में ही रुक गए होंगे।

अगले दिन भी रामकुमार के नहीं आने पर पुत्र वीरेन्द्र साकेत ने रिश्तेदार से सम्पर्क किया तो पता चला कि बुजुर्ग वहां पहुंचे ही नहीं हैं। इस बात से परेशान बेटे और घर वालों ने तलाश प्रारंभ कर दी, तभी 1 जुलाई की सुबह लगभग 10 बजे बुजुर्ग की लाश डगडीहा गांव के समीप बरूआ हार नदी में पड़ी मिली।

यह खबर मिलने पर पुलिस टीम घटना स्थल पर गई और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखवा दिया। इसके साथ ही नवीन कानून में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 के तहत मर्ग कायम किया गया।

Tags:    

Similar News