सतना: 74 पेटी अवैध शराब की तस्करी का मुख्य आरोपी बंदी
- दो सप्ताह से चल रही थी तलाश
- प्रकरण का मास्टरमाइंड तब गिरफ्त में नहीं आया
- दोनों को अगले दिन कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था।
डिजिटल डेस्क,सतना। दो सप्ताह पहले मैहर थाना अंतर्गत हरनामपुर के पान बरेज से 74 पेटी (666 लीटर) अंग्रेजी शराब की जब्ती के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी आशीष चौरसिया पुत्र दुलीचन्द्र चौरसिया 25 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती मैहर, को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
इस मामले में पुलिस ने 21 जून को आशीष के सहयोगी अफसर खान पुत्र मोहम्मद शहीद खान 32 वर्ष, निवासी कटरा बाजार, को गिरफ्तार किया था, जिसके बयान पर अवैध कारोबार में शामिल गोलू उर्फ वीर सिंह सेंगर पुत्र गजेन्द्र सिंह 30 वर्ष, निवासी अजीतमल, जिला औरैया (यूपी) हाल चंदेल ट्रेडर्स रामपुर बाघेलान, को भी पकड़ लिया गया।
दोनों को अगले दिन कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था। इस प्रकरण का मास्टरमाइंड तब गिरफ्त में नहीं आया, लिहाजा उसकी धरपकड़ के लिए सभी संभव प्रयास किए गए, जिससे घबराकर वह सामने आ गया।