सतना: कैश के लालच में डेढ़ क्विंटल वजनी तिजोरी उखाड़ ले गए चोर
- सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
- पूछताछ में पता चला कि उप डाकघर में हर रोज लगभग 2 से ढाई हजार रुपए कैश आता है
- चोरों ने रेकी में लेनदेन पर नजर रखी और उसी लालच में वारदात को अंजाम दे दिया।
डिजिटल डेस्क,सतना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में संचालित उप डाकघर को निशाना बनाते हुए अज्ञात बदमाश लाखों की रकम के लालच में डेढ़ क्विंटल वजनी तिजोरी उखाड़ ले गए। इस वारदात से हडक़ंप मच गया है।
पुलिस ने बताया कि मास्टर प्लान के पास उप डाकघर का संचालन किया जाता है, जिसमें रंजना पांडेय उप डाकपाल के तौर पर कार्यरत हैं। बुधवार शाम को 7 बजे कार्यालय में ताला लगाकर सभी कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए।
तब देर रात अज्ञात बदमाशों ने चैनल गेट का ताला तोड़ दिया और दफ्तर के दरवाजे का कुंदा उखाडक़र अंदर घुस गए। चोरों ने नकदी के लालच में पूरा ऑफिस तहस-नहस कर दिया और फिर डेढ़ क्विंटल वजनी तिजोरी उखाड़ ले गए, जिसमें कुछ चिल्लर पैसे ही रखे थे।
तब मचा हडक़ंप
गुरुवार सुबह 10 बजे जब उप डाकघर के कर्मचारी ड्यूटी पर आए तो ऑफिस की हालत देखकर उनके होश उड़ गए। कार्यालय प्रमुख रंजना पांडेय ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस को अवगत करा दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। पूछताछ में पता चला कि उप डाकघर में हर रोज लगभग 2 से ढाई हजार रुपए कैश आता है, जिसे शाम को मुख्य डाकघर में जमा करा दिया जाता है। ऐसे में यहां ज्यादा रकम नहीं होती। संभवत: चोरों ने रेकी में लेनदेन पर नजर रखी और उसी लालच में वारदात को अंजाम दे दिया।