सतना: दहेज के लिए प्रताडि़त करने पर पटवारी समेत 5 पर अपराध दर्ज

  • दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया।
  • हालात संभालने के लिए नवविवाहिता के मायके पक्ष ने भी हस्ताक्षेप किया, मगर बात नहीं बनी।
  • दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-28 13:53 GMT

डिजिटल  डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली पुलिस ने नवविवाहिता की रिपोर्ट पर उसके पटवारी पति समेत 5 आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी पांडेय 30 वर्ष, की शादी मई 2023 में राजस्व विभाग के पटवारी अनूप पांडेय निवासी पन्ना नाका उमरी, के साथ हुई थी, लेकिन विवाह के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताडि़त करना शुरू कर दिया।

हालात संभालने के लिए नवविवाहिता के मायके पक्ष ने भी हस्ताक्षेप किया, मगर बात नहीं बनी। ऐसे में लक्ष्मी ससुराल छोडक़र अपने माता-पिता के घर पुराना नगर निगम के पास थाना कोतवाली लौट गई।

तब की थाने में शिकायत

इसके साथ ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी, जिस पर जांच-पड़ताल के बाद बुधवार शाम को नवविवाहिता के पति अनूप पांडेय, ससुर अशोक पांडेय, सास प्रेमकांति पांडेय, जेठ सुधीर पांडेय और जेठानी प्रीति पांडेय के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 323, 506, 34 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया।

इसी के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी प्रारंभ कर दिए गए।

Tags:    

Similar News