सतना: नियमों के उल्लंघन पर 84 वाहनों पर कार्रवाई, वसूल किया 34 हजार का अर्थदंड

  • अन्य वाहन चालकों को भी नियमानुसार नम्बर प्लेट लगाने की हिदायत दी गई।
  • बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहे युवक को रोककर जुर्माना भरने के लिए कहा गया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-30 14:08 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। यातायात पुलिस ने शहर में आवागमन को सुगम बनाने के साथ नियमों का पालन कराने के लिए विशेष अभियान प्रारंभ किया है। इसी कड़ी में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर सघन चेकिंग कर हेलमेट व सीटबेल्ट नहीं लगाने, अवैधानिक नम्बर प्लेट का उपयोग करने, वाहनों के दस्तावेज और ड्राइविंग लाइसेंस प्रस्तुत नहीं करने, क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाने और खतरनाक ढंग से ड्राइविंग करने पर 84 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।

इस दौरान 34 हजार 2 सौ रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया। इस अभियान में ट्रैफिक डीएसपी संजय खरे के साथ उपनिरीक्षक संदीप चतुर्वेदी, जीतेन्द्र आर्यन, एएसआई लाखन पंडा, प्रधान आरक्षक प्रताप सिंह और आरक्षक कमलेश प्रजापति समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

नम्बर की जगह भूत का कार्टून

सेमरिया चौक पर जब ट्रैफिक पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहे युवक को रोककर जुर्माना भरने के लिए कहा गया। इसी बीच जब पुलिसकर्मी नम्बर प्लेट की जांच करने लगे, तो पीछे की तरफ रजिस्ट्रेशन नम्बर में एक अंक की जगह भूत का कार्टून बना दिखा, जिससे सब हैरत में पड़ गए।

अंतत: बाइक चालक से पूछताछ कर सही रजिस्ट्रेशन नम्बर (एमपी 19एमएन 8840) दर्ज कराते हुए अर्थदंड वसूल किया गया। युवक ने यह हरकत शहर में लगे स्मार्ट सिटी के कैमरों को चकमा देने के लिए की थी।

इसके साथ ही अन्य वाहन चालकों को भी नियमानुसार नम्बर प्लेट लगाने की हिदायत दी गई।

Tags:    

Similar News