सतना: उचेहरा से कॉलेज के लिए निकली छात्रा लापता
- बहन को फोन कर परेशान होने की कही बात
- बहन ने तुरंत परिजनों को जानकारी दी और पुलिस के पास जा पहुंचे
- पुलिस की एक टीम को रेलवे स्टेशन और स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम भेजकर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए
डिजिटल डेस्क,सतना। उचेहरा कस्बे से कॉलेज के लिए निकली 24 वर्षीय छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है, जिसकी गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने तलाश प्रारंभ कर दी है। टीआई सतीश मिश्रा ने बताया कि हमेशा की तरह मंगलवार की सुबह साढ़े 7 बजे छात्रा सारनाथ एक्सप्रेस में बैठकर सतना के लिए रवाना हो गई।
कुछ घंटे बाद उसने अपनी बहन को फोन कर परेशान होने, घर न लौटने और खुद को कुछ कर लेने की बात कही, इसके पश्चात छात्रा ने वाट्सएप स्टेट्स पर भी ऐसा ही एक मैसेज लगा लिया और मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया।
उसकी बातें सुनकर बहन ने तुरंत परिजनों को जानकारी दी और पुलिस के पास जा पहुंचे, लिहाजा तुरंत गुमशुदगी दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
सीसीटीवी कैमरे में आई नजर
पुलिस की एक टीम को रेलवे स्टेशन और स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम भेजकर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिसमें छात्रा ट्रेन से उतरकर स्टेशन में बाहर निकलती दिखाई दी, मगर कॉलेज नहीं पहुंची। उसके फोन की अंतिम लोकेशन मझगवां-जैतवारा के बीच मिली है।
उचेहरा पुलिस ने जिले के सभी थानों समेत आरपीएफ और जीआरपी को भी इस संबंध में सूचित किया है।