सतना: 8 पेटी अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
- आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कायमी कर जांच प्रारंभ की गई।
- पूछताछ में आरोपी ने अवैध बिक्री के लिए मदिरा की खेप लाने का खुलासा किया।
- आबकारी अधिनियम के तहत कायमी की जा रही है।
डिजिटल डेस्क,सतना। रामपुर बाघेलान पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिस पर आबकारी अधिनियम के तहत कायमी की जा रही है।
टीआई उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर सरमनपुर-बांधा मोड़ तिराहा पर दबिश देकर आरोपी शंकरलाल पुत्र सौखीलाल चौधरी 48 वर्ष, निवासी बांधा, को हिरासत में ले लिया गया।
आरोपी के कब्जे से 8 कार्टून में 400 पाव देशी शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 24 हजार रुपए थी। पूछताछ में आरोपी ने अवैध बिक्री के लिए मदिरा की खेप लाने का खुलासा किया। तब आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कायमी कर जांच प्रारंभ की गई।
इस कार्रवाई में एएसआई देवप्रकाश पांडेय, आरक्षक अनूप मिश्रा, प्रवीण तिवारी, विक्रम दीक्षित और कृतिका पाठक ने अहम भूमिका निभाई।