सतना: अलग-अलग सडक़ हादसों में 2 की मौत, 3 घायल
- इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
- हाइवे एम्बुलेंस से आनन-फानन मेडिकल कॉलेज रीवा रवाना कर दिया गया।
डिजिटल डेस्क,सतना। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित हुए 5 सडक़ हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
केस-1
उचेहरा थाना अंतर्गत पोंडी-गरादा में ट्रैक्टर की चपेट में आने से दिव्यांग युवती की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि लीलावती पुत्री कमलभान चौधरी 32 वर्ष, रविवार शाम को लगभग 6 बजे घर की तरफ जा रही थी, तभी तेज रफ्तार टै्रक्टर उसे ठोकर मारकर भाग निकला।
इस हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, यह खबर लगते ही मौके पर पहुंचे परिजन तुरंत उसे निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
केस-2
रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत नेमुआ के पास बाइक से गिरकर घायल हुई महिला की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रामदुलारी पति मनोज कुमार कचेर 40 वर्ष, निवासी खारी, शनिवार शाम को मजदूरी कर अन्य श्रमिकों के साथ बाइक से गांव जा रही थी, इस दौरान नेमुआ और खारी के बीच बाइक अनियंत्रित होने से महिला उछलकर सडक़ पर जा गिरी।
इस हादसे में गंभीर चोट आने पर रामदुलारी को आनन-फानन जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
केस-3
उचेहरा थाना क्षेत्र में इचौल के पास 2 ट्रकों की भिड़ंत में एक ड्राइवर घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक रविवार शाम को लगभग साढ़े 5 बजे ट्रक क्रमांक आरजे 27 जीडी 6442 सतना की तरफ आ रहा था।
इस दौरान इचौल के पास सामने से आए दूसरे ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में राजस्थान के ट्रक का ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया, जिसे राहगीरों की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया, तो वहीं दूसरे वाहन को लेकर उसका चालक मौके से चंपत हो गया।
केस-4
अमदरा टीआई संजय दुबे ने बताया कि मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 04 जेडएक्स 4186 रविवार की सुबह लगभग सवा 11 बजे कटनी की तरफ जा रहा था, इस दौरान झुकेही के पास अनियंत्रित होकर सडक़ के नीचे जाकर पुलिया से टकरा गया।
इस हादसे में चालक देवेन्द्र सिंह, गंभीर रूप से घायल हो गया, वह स्टेयरिंग और सीट के बीच फंस गया था। यह खबर मिलने पर झुकेही चौकी प्रभारी राकेश मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद चालक को वाहन से निकालकर इलाज के लिए कटनी रवाना कर दिया।
केस-5
एक अन्य घटना रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के बेला में सामने आई, जहां तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक क्रमांक एनएल 07 एए 2816 सडक़ पर खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गया। इस हादसे में कंटेनर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे काफी जद्दोजहद के बाद बाहर निकालकर हाइवे एम्बुलेंस से आनन-फानन मेडिकल कॉलेज रीवा रवाना कर दिया गया।