सतना: अलग-अलग दुर्घटनाओं में 2 की मौत, 2 घायल

  • काफी कोशिशों के बाद भी नाम-पता नहीं मिलने पर मर्ग कायम कर शव को मरचुरी में रखवा गया
  • राहगीरों की मदद से पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-25 14:14 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित 3 सडक़ हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 2 लोग घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

केस-1

ताला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामसागर पुत्र रामलाल कोल 58 वर्ष, निवासी ऊंचाडीह, थाना जवा, जिला रीवा, मंगलवार रात को बाइक पर बैठकर ताला से रीवा जा रहे थे। तकरीबन सवा 8 बजे सडक़ पर बने स्पीड ब्रेकर में अचानक बाइक उछलने से वह संतुलन खोकर सडक़ पर जा गिरे, जिससे गंभीर चोट आ गई। रामसागर को आनन-फानन इलाज के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा ले जाया गया, जहां तमाम कोशिशों के बाद भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

केस-2

मैहर पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात को राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर पहाड़ी तालाब के पास अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच है। काफी कोशिशों के बाद भी नाम-पता नहीं मिलने पर मर्ग कायम कर शव को मरचुरी में रखवा दिया गया है।

केस-3

मझगवां थाना अंतर्गत हरदउवा नाला के पास मंगलवार रात को बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इस हादसे में बरहटा निवासी चंद्रवली सिंह और कृष्णकांत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको राहगीरों की मदद से पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है।

Tags:    

Similar News