पांगोली नदी पर बने बांध के नौ गेट गैस कटर से काटकर ले गए चोर

गोंदिया पांगोली नदी पर बने बांध के नौ गेट गैस कटर से काटकर ले गए चोर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-28 13:09 GMT
पांगोली नदी पर बने बांध के नौ गेट गैस कटर से काटकर ले गए चोर

डिजिटल डेस्क, कामठा (गोंदिया). जिले के गोंदिया तहसील के कामठा-नवरगांव से प्रवाहित पांगोली नदी पर बने बांध के लोहे के गेटों को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए बांध के 9 गेटों को गैस कटर से काटकर चुरा ले गए हंै। सोमवार, 26 दिसंबर को गेट चोरी होने की घटना प्रकाश में आते ही जलसंपदा विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई। पश्चात विभाग के अधिकारियों ने घटना के दूसरे दिन यहां घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया। जिसके बाद इस बारे में रावणवाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। बांध के गेट चोरी होने की घटना से जलसंपदा विभाग में हड़कंप मचा है। खबर लिखे जाने तक इस घटना की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज नहीं हुई थी। यहां बता दें कि शासन की ओर से पांच वर्ष पूर्व लगभग 6 करोड़ रुपए की लागत से कामठा-नवरगांव से प्रवाहित पांगाेली नदी पर कुल 25 गेट के बांध का निर्माण किया गया। अज्ञात चोरों ने इस बांध के गेटोंं को अपना निशाना बनाते हुए सोमवार, 26 दिसंबर को इन 25 गेटों में से 9 गेट गैस कटर की सहायता से काटकर चुरा ले गए। यह घटना क्षेत्रवासियों के नजर में आई थी। लेकिन इस घटना की जानकारी जल संधारण विभाग को नहीं थी। जब इस संदर्भ में जल संधारण विभाग से जानकारी मांगी गई तो बताया गया कि इस तरह की घटना की जानकारी अभी तक किसी माध्यम से नहीं मिली हंै। लेकिन मंगलवार को विभाग के अधिकारियों ने प्रत्यक्ष घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया। जिसके बाद शिकायत दर्ज कराने के लिए रावणवाड़ी थाने में पहुंचे थे।

Tags:    

Similar News