Gondia Bhandara News: गोंदिया की चार और भंडारा की तीन सीटों के लिए 21 लाख 28 हजार वोटर चुनेंगे विधायक

गोंदिया की चार और भंडारा की तीन सीटों के लिए 21  लाख 28  हजार वोटर चुनेंगे विधायक
  • गोंदिया में 1285 मतदान केंद्र,130 क्षेत्रीय अधिकारी रहेंगे तैनात
  • भंडारा में 1167 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग
  • उड़न दस्ते रखेंगे हर गतिविधि पर निगरानी

Gondia Bhandara News विधान सभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी। दोनों जिलों में आचार संहिता लागू हो चुकी है। गोंदिया में फिलहाल -5 लाख 52 हजार 181 पुरुष और 5 लाख 69 हजार 269 महिला मतदाता हैं, वहीं भंडारा में पुरुष मतदाता 5 लाख 3 हजार 373 और 5 लाख 4 हजार 178 महिला वोटर हैं। जिनकी संख्या मतदान होने तक बढ़ने की भी संभावना है।

गोंदिया में फिलहाल -5 लाख 52 हजार 181 पुरुष और 5 लाख 69 हजार 269 महिला मतदाता हैं, वहीं भंडारा में पुरुष मतदाता 5 लाख 3 हजार 373 और 5 लाख 4 हजार 178 महिला वोटर हैं। जिनकी संख्या मतदान होने तक बढ़ भी सकती है। 20 नवंबर को मतदान होगा। जिले में 11 लाख 21 हजार 460 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

इनमें 5 लाख 52 हजार 181 पुरुष एवं 5 लाख 69 हजार 269 महिला मतदाताओं का समावेश है। अन्य मतदाताओं की संख्या 10 है। चुनाव के लिए अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र में 318, तिरोड़ा में 295, गोंदिया में 361 एवं आमगांव विधानसभा क्षेत्र में 311 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 1285 मतदान केंद्रों के लिए 1285 मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) नियुक्त किए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई है। आदर्श आचार संहिता के अमल पर नजर रखने के लिए चारों विधानसभा क्षेत्रों में 13 उड़नदस्ते बनाए गए हैं। जिनमें से अर्जुनी मोरगांव के लिए चार, तिरोड़ा के लिए तीन, गोंदिया के लिए तीन एवं आमगांव के लिए तीन उड़नदस्ते बनाए गए हैं।

हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी : डीएम ने बताया कि 14 वीडियो सर्विलान्स टीमों का गठन किया गया है। जिनमें से अर्जुनी मोरगांव एवं तिरोड़ा के लिए चार-चार तथा गोंदिया एवं आमगांव विधानसभा क्षेत्र के तीन-तीन टीमंे बनाई गई हंै। चार चुनाव खर्च जांच पथक बनाए गए हंै। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक पथक कार्यरत रहेगा। उसी प्रकार वीडियोग्राफी के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। जिले में कुल 130 क्षेत्रीय अधिकारी चुनाव के लिए नियुक्त किए गए हंै। इनमें से अर्जुनी मोरगांव के लिए 31, तिरोड़ा के लिए 29, गोंदिया के 36 एवं आमगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए 34 जोनल ऑफिसर होंगे।

भंडारा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में 1167 मतदान केंद्रों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी। अब तक कुल 10 लाख 7 हजार 555 वोटरों ने वोटिंग लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया है। इसमें पुरुष मतदाता पांच लाख तीन हजार 373 तथा महिला मतदाता पांच लाख चार हजार 178 हैं। मतदान कराने के लिए 34 उड़नदस्ता दल तैयार किए गए हैं।

इसी तरह सोशल मीडिया, चुनावी खर्च, नशे से जुड़ी सामग्री के नियंत्रण के लिए अलग अलग दल तैनात किए हैं। यह जानकारी जिलाधिकारी डॉ. संजय कोलते ने मंगलवार शाम 5 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित पत्र परिषद में दी।जिलाधिकारी कोलते ने बताया कि मतदान के लिए कुल सात हजार 567 अधिकारी व कर्मचारी उपलब्ध हैं। इन कर्मचारियों के माध्यम से 20 नवंबर को जिले के 1167 मतदान केंद्र पर मतदान कराया जाएगा। 60 तुमसर क्षेत्र के लिए 353 मतदान केंद्र, 61 भंडारा के लिए सर्वाधिक 435 तथा 62 साकोली के लिए 379 मतदान केंद्र रहेंगे।

500 कान्स्टेबल की मांग : पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन ने बताया कि चुनाव शांति पूर्ण तरीके से हो इस लिए पुलिस अलग अलग कार्रवाइयां करेगी। अपराधियों पर एनपीडीए, तड़ीपार की कार्रवाई की जाएगी। शस्त्र जमा करने की कार्रवाई शुरू की गई है। अतिरिक्त 500 पुलिस कान्स्टेबल की मांग वरिष्ठ स्तर पर की गई है।

घर से ही वोटिंग की सुविधा : सेना में कार्यरत 1764 मतदाताओं की पहले ही पोस्टल के माध्यम से वोटिंग होगी। इसी तरह से सात हजार 468 दिव्यांग व 85 से अधिक आयु के आठ हजार 422 वोटरों के लिए घर से ही वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके लिए मतदाता को पहले ही आवेदन देना होगा। उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले खर्च पर नियंत्रण रखने के लिए 24 सर्वेक्षण दल, 14 वीडियो सर्वेक्षण दल, तीन चुनाव खर्च जांच दल, छह वीडियो जांच दल तथा 121 क्षेत्रिय अधिकारी की नियुक्ति की गई है। चुनाव से जुड़ी जानकारी लेने तथा चुनाव से जुड़ी शिकायत के लिए 1950 टोल फ्री क्रमांक जारी किया है।


Created On :   16 Oct 2024 10:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story