Gondia News: जिला प्रशासन ने किया 65 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को सम्मानित
- क्षयरोग मुक्त करने का केंद्र सरकार का संकल्प
- जिले की 65 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त किया गया
Gondia News : राष्ट्रीय क्षयरोग निर्मुलन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2025 तक सारे देश को क्षयरोग मुक्त करने का केंद्र सरकार का संकल्प है। इसी कार्यक्रम का क्रियान्वयन कर जिले की 65 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त किया गया है। इन ग्राम पंचायतों का आज 14 अक्टूबर को जिला परिषद के स्व. वसंतराव नाईक सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में सत्कार किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रसंत महात्मा गांधी एवं क्षयरोग जंतु शोध के जनक रॉबर्ट कॉक की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रजित नायर, जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम. मुरूगानंथम, जिला शल्य चिकित्सक डा. अमरीश मोहबे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. नितीन वानखेड़े, जिला क्षयरोग अधिकारी डा. अभिजित गोल्हार, उपमुख्यम कार्यकारी अधिकारी आनंदराव पिंगले, सहायक जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. अरविंद वाघमारे, जिला मलेरिया अधिकारी डा. विनोद चव्हाण, डा. रोशन राऊत, डा. नितीन कापसे, डा. वेदप्रकाश चौरागडे, डा. देव चांदेवार, डा. भाग्यश्री गावंडे एवं विजय आखाडे उपस्थित थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रजित नायर ने कहा कि जिले की शेष ग्राम पंचायतों को भी टीबी मुक्त करने का गंभीरता से प्रयास किया जाना चाहिए। केंद्र सरकार के इस उपक्रम के माध्यम से हमे संपूर्ण गोंदिया जिले को टीबी मुक्त करने का अवसर मिला है। जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम. मुरूगानंथम ने कहा कि 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का सरकार का संकल्प है। इस संकल्प को पुरा करने के लिए प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में हम भी निक्षय मित्र बनकर सहयोग कर सकते है। प्रास्ताविक में जिला क्षयरोग अधिकारी डा.गोल्हार ने कहा कि क्षयरोग दूर करने के लिए ग्राम पंचायतों में स्पर्धा निर्माण करने एवं उनके योगदान का सार्वजनिक रूप से सम्मान करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। कार्यक्रम का संचालन जिला पी.पी.एम. समन्वयक प्रज्ञा कांबले ने किया।
जिले की इन तहसीलों की ग्राम पंचायतें हुईं टीबी मुक्त
गोंदिया जिले में वर्ष 2023 में 65 ग्राम पंचायतों का चयन कर उन्हे टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें से सभी ग्राम पंचायते टीबी मुक्त हुइ है। इनमें गोंदिया तहसील की 14, सड़क अर्जुनी की 11, अर्जुनी मोरगांव की 10, तिरोड़ा की 9, आमगांव की 8, गोरेगांव की 5, सालेकसा एवं देवरी की 4-4 ग्राम पंचायतों का समावेश है। इन्हीे ग्राम पंचायतों के पदाधिकारियों का आज सत्कार किया गया।