Nagpur News: विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी की हुई पहचान, आतंकवाद पर भी लिख चुका है किताब

  • जगदीश उइके नामक शख्स ने धमकी दी थी
  • विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी
  • आरोपी को पकड़ने बनाई टीम

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-29 15:59 GMT

Nagpur News : विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स की पहचान हो गई है। बताया जा रहा है कि गोंदिया के रहने वाले जगदीश उइके नामक शख्स ने धमकी दी थी। जिसके बाद जब पड़ताल शुरु हुई तो इस शख्स के नाम का खुलासा हो गया। अब पुलिस इसकी तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक उइके ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) रेल मंत्री महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री एयरलाइन कार्यालयों डीजीपी और आरपीएफ सहित विभिन्न सरकारी निकायों को ईमेल भेजे थे। इस मामले में जगदीश उइके फरार है। डीसीपी श्वेता खेडकर की अगुआई में की गई जांच के दौरान उइके के ईमेल से जुड़ी खास जानकारी सामने आई है। उइके की उम्र 35 साल है, उसे साल 2021 में भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

आपको बतादें, 13 दिनों में 26 अक्तूबर तक भारतीय विमानन कंपनियों की 300 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। 22 अक्तूबर को इंडिगो और एयर इंडिया की 13-13 उड़ानों सहित करीब 50 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

विमानों को बम से उड़ाने की झूठी धमकी देने वाला उइके आतंकवाद पर किताब भी लिख चुका है। धमकी भेजने वाले जगदीश उईके ने एयरलाइंस को करोड़ों का चूना लगाया है। इसी कड़ी में सोमवार को नागपुर पुलिस ने उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी थी, क्योंकि उइके ने ईमेल में धमकी दी गई थी कि अगर उसे गुप्त आतंकी कोड के बारे में जानकारी देने का मौका नहीं दिया गया, तो वो विरोध प्रदर्शन करेगा। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जताई थी। उइके ने 21 अक्तूबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ईमेल भेजा था। इसके बाद रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई गई थी। फिलहाल उसे पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।






Tags:    

Similar News