कहा-बेहतर काम नहीं करने वाले अधिकारियों के कारण जिले के प्रदर्शन पर पड़ता है असर
डी ग्रेड वाले 11 विभागों को कलेक्टर की फटकार कहा-बेहतर काम नहीं करने वाले अधिकारियों के कारण जिले के प्रदर्शन पर पड़ता है असर
डिजिटल डेस्क,शहडोल। सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों के निराकरण में सुस्त रवैया अपनाकर डी ग्रेड में पहुंचे विभागों को कलेक्टर वंदना वैद्य ने सोमवार को टीएल मीटिंग में जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे विभागों के कारण ही जिले की रेटिंग पर असर पड़ता है। डी ग्रेड वाले विभागों में कुटीर एवं ग्रामोद्योग, जेल, सूक्षम लघु और मध्यम उद्यम, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, उच्च शिक्षा, अनुसूचित जाति कल्याण, वित्त, स्कूल शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण और श्रम विभाग शामिल हैं। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे अधिकारियों के कारण ही जिले के प्रदर्शन पर असर पड़ता है। कलेक्टर ने कहा कि लंबित प्रकरणों का निराकरण सभी विभागीय अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें और संतोषप्रद एवं समाधानकरक जानकारी लिखे। कोई भी प्रकरण अनअटेंडेड न रहे। लंबित प्रकरणों का निचले स्तर पर समाधान कर दिया जाए तो अनावश्यक लंबित नहीं रहेगी।