Shahdol News: पेयजल से करना पड़ रहा नहाना व अन्य निस्तार

  • मेडिकल कॉलेज में अटेंडरों के लिए सुविधा नहीं, शुरु नहीं हुआ रैन बसेरा
  • मेडिकल कॉलेज कैम्पस में रैन बसेरा का भवन बना हुआ है
  • शहडोल ही नहीं आसपास के आधा दर्जन जिलों से इलाज के लिए लोग पहुंचते हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-30 08:41 GMT

Shahdol News: मेडिकल कॉलेज में मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के बावजूद अटेंडरों की सुविधा पर प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। खासकर रुकने एवं स्नान आदि के लिए कोई ऐसी जगह नहीं बनाई गई, जिसका उपयोग किया जा सके।

ऐसे में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को नहाने व अन्य निस्तार के लिए पीने का उपयोग करना पड़ रहा है। प्रवेश द्वार के पास बने कैज्युअल्टी भवन के बगल में लगे नलों के पानी से लोग नहाते हैं और कपड़ा, बर्तन आदि तक धुलते हैं। जबकि यहां पर पीने के पानी की व्यवस्था बनाई गई है।

भवन होने के बाद भी रैन बसेरा शुरु नहीं- मेडिकल कॉलेज कैम्पस में रैन बसेरा का भवन बना हुआ है, लेकिन इसको संचालित करने के लिए प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज भवन बनने के समय ही रैन बसेरा बनाया गया था।

वर्तमान में मरीजों की संख्या बढ़ी है। शहडोल ही नहीं आसपास के आधा दर्जन जिलों से इलाज के लिए लोग पहुंचते हैं। लोगों का कहना है कि यदि इसे शुरु करा दिया जाता है तो मरीजों परिजनों को काफी सहूलियत मिल सकती है।

Tags:    

Similar News