Shahdol News: धनतेरस पर चमका बाजार, 85 करोड़ का कारोबार

  • सराफा, बर्तन व आटोमोबाइल्स सेक्टर में सर्वाधिक खरीददारी, बाजार में उमड़ी भारी भीड़
  • यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी
  • खरीददारी के लिए मंगलवार को सुबह से लेकर देर रात तक लोग बाजार पहुंचते रहे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-30 08:49 GMT

Shahdol News:  धनतेरस पर बाजार गुलजार रहा, अनुमान के अनुसार इस दिन लोगों ने जमकर खरीददारी की। एक दिन में जिले भर में 80 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हुआ। सर्वाधिक खरीदी सराफा, आटोमोबाइल्स सेक्टर व बर्तनों की हुई। इस दिन लोग सोना, चांदी और अन्य कीमती वस्तुओं की खरीदारी करते हैं, जो कि अच्छी किस्मत और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।

कारोबार से जुड़े लोगों की मानें तो अकेले सराफा के क्षेत्र में जेवरातों व चार तथा दोपहिया वाहनों की सर्वाधिक खरीदी हुुई। धनतेरस पर खरीदारी की परंपरा के अनुसार लोगों ने सोना और चांदी के आभूषण, सिक्के, बर्तन, धनिया के बीज, नए वस्त्र, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, झाड़ू आदि खरीदे।

इन वस्तुओं को खरीदने के पीछे यह विश्वास है कि इससे घर में समृद्धि और अच्छी किस्मत आती है। खरीददारी के लिए मंगलवार को सुबह से लेकर देर रात तक लोग बाजार पहुंचते रहे। मुख्य सडक़ों में इतनी भीड़ थी कि चलना मुश्किल हो रहा था।

यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। गांधी चौक पर रूट डायवर्ड कर बाजार एरिया में चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रखा गया। रघुराज स्कूल मैदान में अस्थायी पार्किंग बनाया गया। हालांकि गांधी चौक से इंदिरा चौक के बीच में दक्षिण वन मंडल आफिस के आगे तक जाम की समस्या रही।

Tags:    

Similar News