Shahdol News: डिजिटल ट्रांजेक्शन नहीं करने के बावजूद खाते से 4.12 लाख गायब
- बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि दिल्ली व झारखंड से किसी ने एटीएम व अन्य डिजिटल माध्यम से कई बार में रकम निकाल ली है।
- एटीएम लिया ही नहीं था और न ही अन्य डिजिटल तरीके से लेनदेन किया
Shahdol News: एटीएम, यूपीआई जैसे डिजिटल ट्रांजेक्शन जैसी सुविधाओं का कभी प्रयोग नहीं करने के बावजूद एक ग्रामीण के बैंक के खाते से 4.12 लाख रुपए की रकम गायब हो गए।
खैरहा थानांतर्गत ग्राम खन्नाथ निवासी कमल नारायण 45 वर्ष ने अपने साथ हुई ठगी की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक व सायबर सेल में दर्ज कराई है। कमल ने बताया कि तीन माह पहले उसे कॉलरी से जो मुआवजा की राशि मिली उसे बैंक में जमा कराए थे।
एक माह पहले जब वह रकम निकालने बैंक पहुंचा तो पता चला कि खाते में मात्र 179 रुपए ही बचे हैं। बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि दिल्ली व झारखंड से किसी ने एटीएम व अन्य डिजिटल माध्यम से कई बार में रकम निकाल ली है।
आश्चर्य की बात यह रही कि कमल ने एटीएम लिया ही नहीं था और न ही अन्य डिजिटल तरीके से लेनदेन किया, क्योंकि वह पढऩा लिखना जानता ही नहीं, अंगूठा लगाकर लेनदेन करता था।