Shahdol News: बिजली बिल के बड़े बकायादारों की विभाग ने चौराहे पर टांग दी लिस्ट
- नाम सार्वजनिक होते ही लोगों ने शुरु कर दिया जमा कराना
- लिस्ट के अनुसार करीब 16 लाख रुपए के बिल बकाया हैं, इनमें कई बड़े नाम भी हैं
- शहर के मुख्य आजाद चौक में फ्लैक्सी बनाकर टांगे गए लिस्ट में 45 बकायादारों के नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज हैं
Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-30 09:15 GMT
Shahdol News: लंबे समय से बिजली का बिल जमा नहीं होने पर विभाग ने नया रास्ता निकाला और बड़े बकायादारों के नामों की लिस्ट चौराहे पर टंगवा दी। यह पहल धनपुरी के विद्युत विभाग ने शुरु की है।
शहर के मुख्य आजाद चौक में फ्लैक्सी बनाकर टांगे गए लिस्ट में 45 बकायादारों के नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज हैं। आते-जाते लोग उसे देखते हैं, और चर्चा कर रहे हैं। लिस्ट के अनुसार करीब 16 लाख रुपए के बिल बकाया हैं, इनमें कई बड़े नाम भी हैं, जो लंबे समय से बिल जमा नहीं कर रहे हैं।
विभाग के कनिष्ठ यंत्री सुखनंदन विश्वकर्मा के अनुसार कई बार कहने के बावजूद बिल जमा नहीं कराने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ऐसा किया गया है। उन्होंने बताया कि लिस्ट सार्वजनिक करने के बाद कुछ लोगों ने बिल जमा कराना शुरु भी कर दिया है।