Shahdol News: हलफल नदी तट पर रेत ठेका कर्मचारी और ग्रामीणों के बीच विवाद
- चाका घाट पर काम शुरू होने से पहले ही रूकवाने का मामला पहुंचा थाने
- दूसरा मामला अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चाका घाट का है।
- रविवार को ठेकेदार द्वारा नदी से रेत निकालने के लिए सडक़ का काम करवाया जा रहा था
Shahdol News: जिले में संचालित रेत खदानों में रेत ठेका कंपनी द्वारा काम शुरू करने के साथ ही विवादों का दौर भी शुरू हो गया। जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के हलफल नदी रेत खदान में ग्रामीण और रेत ठेका कंपनी के कर्मचारियों के बीच मारपीट का मामला थाने पहुंच गया।
दूसरा मामला अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चाका घाट का है। यहां रविवार को ठेकेदार द्वारा नदी से रेत निकालने के लिए सडक़ का काम करवाया जा रहा था, तभी कुछ लोग काम रूकवाने पहुंचे।
ठेका कंपनी के कर्मचारियों के अनुसार भाजपा मंडल अध्यक्ष कामाख्या नारायण राय के साथ ही महेंद्र प्रताप ङ्क्षसह, अनिल सिंह, अशोक चौरसिया व अन्य के द्वारा रेत के दाम को लेकर बातें रखी गई। इस दौरान कुछ कहासुनी भी हुई। अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि चाका घाट मामले की सूचना मिलने पर दोनों पक्षों को समझाइश दी।