नागपुर: सार्वजनिक स्थान पर गंदगी के 53 मामले दर्ज, उपद्रव शोध पथक की कारवाई

265 दुकानों की जांच, 3 स्थानों से पीओपी मूर्ति जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-31 13:25 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. महानगरपालिका के उपद्रव शोध पथक ने सार्वजनिक स्थान पर कचरा डालने और गंदगी फैलाने को समेत अन्य मामले में शनिवार को 53 मामले दर्ज कर 40,600/- रुपयाें का दंड वसूल किया। इस दौरान हाथगाड़ी, स्टॉल, पानठेले, फेरीवालों को गंदगी फैलाने के 8 प्रकरण में 3,200/- रुपये, नागरिकों को रास्तो, फुटपाथ सार्वजनिक स्थान पर कचरा डालने के 6 मामले में 600 रुपए दुकानदाराे को रास्तो, फुटपाथ, पर कचरा डालने के 5 प्रकरण में 2,000/- रुपयों, रास्तों पर मंडप, कमान, स्टेज लगाने के 14 प्रकरण में 26,000/- रुपयों की दंडात्मक वसूली की गई। वर्कशॉप, गैराज सामग्री को रास्ते फुटपाथ पर डालने के 1 मामले में 1,000 रुपयों समेत अन्य मामलों का समावेश है। सभी कार्रवाई उपद्रव शोध पथक प्रमुख वीरसेन तांबे के नेतृत्व में की गई।

265 दुकानों की जांच, 3 स्थानों से पीओपी मूर्ति जब्त

एनडीएस ने शहर के 10 जोन में अब तक 265 मूर्ति बिक्री की दुकानों की जांच कर 148 मूर्तियों को जब्त किया है। शनिवार को शहर भर में 61 दुकानों की जांच कर 3 स्थानों पर पीओपी की मूर्तियों को जब्त कर 30 हजार रुपए का दंड किया है। इस दौरान लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत खामला मार्केट में झाड़े मूर्ति भंडार के संचालक निखिल झाड़े, धरमपेठ जोन के गोकुलपेठ मार्केट में साहू मूर्ति भंडार के अजय साहू और गांधीबाग के भावसार चौक में समर्थ मूर्ति भंडार के संचालक प्रिन्स तिवारी से पीओपी की मूर्तियों को जब्त कर प्रत्येक को 10 हजार रुपए का दंड किया है।

Tags:    

Similar News