ओबीसी जागर यात्रा: ओबीसी का उद्धार ही भाजपा का निर्धार : आशीष देशमुख

गोंदिया में ओबीसी जागर यात्रा का भव्य स्वागत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-07 12:49 GMT

डिजिटल डेस्क, गोंदिया । भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ही ओबीसी समाज की सच्ची हितचिंतक है एवं ओबीसी के हितों के लिए लगातार कदम उठा रही है। ओबीसी का उद्धार ही भाजपा का निर्धार है। यह उदगार भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रभारी तथा पूर्व विधायक डॉ.आशीष देशमुख ने व्यक्त किए। 2 अक्टूबर से वर्धा से शुरू हुई भाजपा की ओबीसी जागर यात्रा गोंदिया पहुंची। इस अवसर पर आयोजित सभा में वे संबोधित कर रहे थे।

गोंदिया में ओबीसी जागर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यहां स्थानीय जलाराम लॉन में आयोजित सभा में मुख्य रूप से प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष संजय गाते, सांसद सुनील मेंढे, विधायक विजय रहांगडाले, प्रदेश महामंत्री अर्चना डेहनकर, जिला भाजपा अध्यक्ष येशुलाल उपराडे, पूर्व विधायक रमेश कुथे, खोमेश रहांगडाले, हेमंत पटले, पूर्व जिप अध्यक्ष विजय शिवणकर, गजेंद्र फुंडे, नितीन फुंडे, रचना गहाने, तुमेश्वरी बघेल, सीता रहांगडाले, सुनील केलनका, ओम कटरे, धनलाल ठाकरे, अमित झा, रवींद्र चौहान, डी.डी. सोनटक्के, नीलेश गुडधे, प्रकाश बगमारे व अन्य उपस्थित थे। इस सभा में सांसद सुनील मेंढे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 65 वर्ष देश पर राज किया, लेकिन ओबीसी समाज के लिए कुछ नहीं किया। पहले ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा प्राप्त नहीं था। जो मोदी सरकार ने दिया है। इसी तरह उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्वतंत्र ओबीसी मंत्रालय स्थापित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में देवेंद्र फडणवीस ही जनता एवं ओबीसी का भला कर सकते हंै। इस अवसर पर भाजपास पदाधिकारियों सहित हजारों की संख्या में नागरिक उपस्थित थे। यहां सभा के बाद ओबीसी जागर यात्रा तुमसर होते हुए भंडारा के लिए आगे रवाना हुई।


Tags:    

Similar News