शादी के बाद महिला को प्रताड़ित करना शुरु किया, शिकायत के आधार पर मामला दर्ज

  • विवाहिता को शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ित किया
  • शिकायत के आधार पर मामला दर्ज
  • मायके से दस लाख रूपए लाने की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-29 13:22 GMT

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा. विवाहिता को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने मामले में ससुराल के 11 सदस्यों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार रूपाली का पंकज धोत्रे नाम शख्स के साथ 8 मई 2015 को विवाह हुआ था, पंकज पुणे की एचएसबीसी कंपनी में साॅफ्टवेअर इंजिनियर है। शादि होने के बाद सालभर तक उसने अच्छा व्यवहार किया, लेकिन उसके बाद उसने शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू किया। उसे शराब पीने की आदत है। हर रोज शराब पीकर मारपीट करता था।

मायके से दस लाख रूपए लाने की मांग करता था। उसे विवाहिता के सास, देवर, ननद, नंदोई, चचेरे ससुर भी मदद करते थे। इस तकलीफ से तंग आकर पीड़ित ने पति समेत ससुराल के सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति पंकज मनोहर धोत्रे, सास सेवानिवृत शिक्षिका सुमित्रा मनोहर धोत्रे, पद्मा नितीन नेमाने धोत्रे, स्मिता अनिरुद्ध भुयार, वैशाली संतोष काटोले, नम्रता और आशीष गणेश धोत्रे, गणेश शंकर धोत्रे, दिनकर धोत्रे के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News