उमस का कहर: तेज धूप की तपन से नागरिक हो रहे पसीना-पसीना, दो दिन से बारिश हो गई गायब
- नागरिक हो रहे पसीना-पसीना
- दो दिन से बारिश नहीं
डिजिटल डेस्क, अकोला। शहर तथा जिले में दो दिन पूर्व जोरदार बारिश हुई, लेकिन इसके बाद अचानक बारिश की ब्रेक लग गई। दो दिन से बारिश न होने तथा दिनभर धूप तपने से नागरिकों को भारी उमस का सामना करना पड़ रहा है। लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। वहीं रात में कूलर-एसी चलाने की नौबत आ गई है। जिले में जून माह बेमौसम बारिश के नाम रहा।
जुलाई की बात करें को सोमवार और मंगलवार को हुई अतिवृष्टि की वजह से बारिश दर्ज होने के आंकड़े सुधरे हैं, लेकिन बारिश की अनियमितता बरकरार है। मंगलवार की सुबह 10 बजे के बाद से बारिश रुक गई। बुधवार एवं गुरुवार को बारिश की बूंद तक नहीं गिरी, जिससे गुरुवार का पूरा दिन उमस भरा रहा।
अकोला का अधिकतम तापमान 34.7 तथा न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन के साथ ही रात में नागरिकों को गर्मी, उमस का सामना करना पड़ रहा है। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले की किसी भी तहसील में बारिश नहीं हुई।