जनजागृति: मनपा शालाओं में फायर मॉक ड्रिल, स्टूडेंट्स को बताया आग से कैसे करें बचाव

  • मनपा शालाओं में फायर मॉक ड्रिल
  • स्टूडेंट्स को समझाया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-13 13:56 GMT

डिजिटल डेस्क, अकोला. छोटी सी चिंगारी विकराल रूप ले सकती है। वक्त रहते आग पर काबू पा जाए तो कई हादसे टाले जा सकते हैं, लेकिन आग से निपटने के लिए आवश्यक उपायों की जानकारी नहीं होती। इसे लेकर महानगरपालिका के दमकल विभाग की ओर से जनजागृति की जा रही है। मंगलवार को मनपा की शालाओं में फायर मॉक ड्रिल कर छात्र-छात्राओं को आग से बचने के उपाय बताए गए।

महाराष्ट्र दमकल सेवा संचालनालय मुंबई के निर्देश तथा मनपा आयुक्त व प्रशासक कविता द्विवेदी के आदेश पर मनपा शालाओं में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। उपायुक्त गीता वंजारी की उपस्थिति में लकड़गंज स्थित मनपा उर्दू शाला क्र. 8, मनपा उर्दू कन्या शाला क्र. 5 तथा मनपा हिंदी बालक शाला क्र. 6, रामदास पेठ स्थित मनपा शाला क्र. 7 में दमकल विभाग ने मार्गदर्शन किया। अलग अलग उपकरणों से बचाव के तरीके बताए गए। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग के प्रकार, उसपर नियंत्रण कैसे करें, इसकी जानकारी दी।


Tags:    

Similar News