नागपुर-मिरज ट्रेन का श्री विट्‌ठल के भक्तों ने किया जोरदार स्वागत

  • आषाढ़ी एकादशी पर्व
  • श्री विट्‌ठल के भक्तों ने किया जोरदार स्वागत
  • नागपुर-मिरज ट्रेन का स्वागत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-26 15:16 GMT

डिजिटल डेस्क, अकोला. आषाढ़ी एकादशी पर्व पर पंढरपुर हजारों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं। श्रध्दालुओं की संख्या को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। भक्तों को लेकर रेलवे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन का जोरदार स्वागत किया गया। इसके साथ यात्रियों ने ट्रेन चालक व गार्ड को शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया। पंढरपुर में प्रतिवर्ष हजारों की ताददा में श्रद्धालु आषाढ़ी एकादशी पर विठ्ठल जय हरी विठ्ठल का नारा लगाते हुए दर्शन के लिए जाते है। आगामी 26 जून को आषाढ़ी एकादशी पर्व पर शामिल होने वाले भक्तों की संख्या देखते हुए रेल विभाग ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मध्य रेल विभाग की ओर से नागपुर से मिरज के बीच वारकरियों के लिए विशेष ट्रेन चला रहा है। यह ट्रेन 25 व 28 जून को नागपुर से रवाना होकर दूसरे दिन मिरज पहुंचेगी।

यह ट्रेन 26 व 29 जून को भक्तों को लेकर वापस नागपुर की रवाना होगी। विदर्भ के भक्तों को पंढरपुर पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए रेल विभाग की ओर से प्रबंध किया गया है। नागपुर से रवाना हुई ट्रेन 1 बजकर 30 मिनट पर अकोला पहुंची। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही डीआरयूसीसी के सदस्य विमल जैन, अधिवक्ता राजनारायण मिश्रा डिप्टी एसएस गोमासे, आरपीएफ के पुलिस निरीक्षक युनूस खान, सीटीआई बडगुजर, समाज सेविका माधुरी राकेश चौधरी, भुवन जैन ने ट्रेन का जोरदार स्वागत किया। वहां पर मौजूद वारकरियों तथा सदस्यों ने ट्रेन के चालक व गार्ड को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। जिसके पश्चात विमल जैन ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

Tags:    

Similar News