अजब गजब: यूट्यूब वीडियो देखकर युवक ने कर डाला अपना ही ऑपरेशन, आगे क्या हुआ जानकर आप हो जाएंगे हैरान!

यूट्यूब वीडियो देखकर युवक ने कर डाला अपना ही ऑपरेशन, आगे क्या हुआ जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
  • यूट्यूब का वीडियो देखकर किया खुद का ऑपरेशन
  • लोगों ने देखकर जताई हैरानी
  • वायरल हो रहा है वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेट के इस दौर में यूट्यूब हमारी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा बन गया है। लोग इसे एंटरटेनमेंट ,आर्ट एंड क्राफ्ट से लेकर पढ़ाई लिखाई के लिए भी इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में आपने यूट्यूब देखकर अपने बाल काटने वालों के बारे में तो बहुत सुना होगा लेकिन यूट्यूब विडियो देखकर खुद का ही पेट काटने वाले इस युवक का केस सबसे अनोखा हैं। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

पेट दर्द के चलते किया खुद का ऑपरेशन

मथुरा के गांव सुनरख के रहने वाले 32 वर्षीय राजाबाबू कन्हैया को जब लगातार पेट दर्द की शिकायत होने लगी तो उसने युट्यूब वीडियो देखकर खुद का इलाज करने का निर्णय लिया। इसके लिए उसने सर्जिकल ब्लेड, स्टिचिंज के सामान से लेकर अनेस्थेसिया( सुन्न करने वाला इंजेक्शन) भी खरीद लिया था। लेकिन जब उसने पेट के निचले हिस्से 7 इंच लंबा चीरा मारा तो सर्जिकल ब्लेड ज्यादा गहराई में लगने के कारण उसका दर्द और बढ़ने लगा। इसके बाद भी उसने हार नहीं मानी और डॉक्टर के पास जाने के बजाय खुद ही टांके लगाकर बेहते हुए खुन को रोकने की कोशिश की।

कराना पड़ा हॉस्पिटल में भर्ती

जब टांके लगाने के बाद भी युवक की हालत ठीक नहीं हुई तो उसने परिजनों को बताया। युवक की हालत देख घबराए हुए परिजन उसे अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बता दें, युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

क्यों उठाया युवक ने ये कदम ?

राजाबाबू के परिजनों के मुताबिक, कई साल पहले उसका अपेन्डिक्स का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद भी वह हमेशा पेट दर्द की शिकायत करता रहता था। जब अल्ट्रासांउड कराया गया तो वह भी सामान्य आया इसलिए उसने खुद ही ऑपरेशन करने की कोशिश की।

Created On :   25 March 2025 11:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story