अजब गजब: पुष्कर मेला देखने आए अंग्रेज को कर दिया बंजारन ने हैरान, बोली ऐसी इंग्लिश खुद अंग्रेज ने भी की तारीफ, वायरल हो रहा वीडियो

पुष्कर मेला देखने आए अंग्रेज को कर दिया बंजारन ने हैरान, बोली ऐसी इंग्लिश खुद अंग्रेज ने भी की तारीफ, वायरल हो रहा वीडियो
  • बंजारन ने बोली फर्राटेदार इंग्लिश
  • फॉरेनर भी सुनकर रह गया दंग
  • वायरल हो रहा है वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी, ''डोंट जज अ बुक बाय इट्स कवर'' यानी कभी किसी इंसान के बारे में उसके पहनावे या उसके चेहरे को देखकर धारणा नहीं बनानी चाहिए। सोशल मीडिया पर आए दिन इस कहावत को साबित करने वाले वीडियोज वायरल हो रहे हैं। कभी कोई वीडियो में अमेरिकन भोजपुरी बोलता हुआ दिखता है तो कहीं एक बंजारन को फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हुए देखा जा सकता है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंजारन फर्राटेदार इंग्लिश बोलती हुई नजर आ रही है।

क्या है वायरल वीडियो में ?

वायरल वीडियो राजस्थान के पुष्कर मेले का बताया जा रहा है जिसमें हॉलेंड से आया टूरिस्ट एक राजस्थानी महिला से बात करते हुए दिख रहा है। वीडियो की शुरूआत में महिला विदेशी पर्यटक को नमस्ते कहती है और अंग्रेजी में उनका हालचाल पूछती है। इसपर जब विदेशी भी नमस्ते कहकर उसका नाम पूछता है तो वह बताती है कि उसका नाम सुनीता है।आगे महिला बताती है कि वह रेगिस्तान में प्लास्टिक टेंट में रहती है।

महिला के बात करने के तरीके से प्रभावित होकर वह भी कह देता है, '' आप बहुत अच्छी इंग्लिश बोलती हैं। इस पर सुनीता बोलती है, '' मैं कभी स्कूल नहीं गई थी न ही पढ़ाई लिखाई की। मैंने खुद से सीखा है ये सब।''

सोशल मीडिया यूजर्स ने भी दी प्रतिक्रिया

मेवाड़ी व्लॉगर नामक इंस्टाग्राम हैंडल के इस वीडियो को अब तक 90 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके है वहीं, कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने वीडियो के नीचे लिखा, 'ये इंडिया है जनाब यहां चेहरा देख के अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।' तो वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा 'दीदी तो छा गई।' साथ ही कुछ यूजर्स ने कहा है कि सुनीता ने साबित कर दिया कि अंग्रेजी सीखने के लिए स्कूल जाने या किसी कोर्स को करने की जरूरत नहीं है।

Created On :   18 March 2025 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story