अजब गजब: घर से निकला था पेट भरने, करोड़पति बनकर वापस आया घर, वजह जानकर सभी लोग रह गए दंग!

घर से निकला था पेट भरने, करोड़पति बनकर वापस आया घर, वजह जानकर सभी लोग रह गए दंग!
  • बर्गर खाने के लिए घर से निकला था आदमी
  • ब्रिटिश आदमी की खुल गई किस्मत
  • लग गई करोड़ों की लौटरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऐसा कहा जाता है कि जो होना है वो होकर रहेगा। आपकी किस्मत में जो भी लिखा है वो मिलेगा ही मिलेगा। ऐसा ही एक शख्स के साथ भी हुआ है, उसकी किस्मत ऐसी खुली कि करोड़पति बन गया आदमी। सच ही कहा गया है कि इंसान के ऊपर कब लक्ष्मी मेहरबान हो जाएं पता ही नहीं चलता है। हाल ही में एक ब्रिटिश आदमी की किस्मत ऐसी खुली कि जब वो लंच के समय बर्गर खाकर वापस आ रहा था तो उसको ये ख्याल आया कि क्यों ना वो लॉटरी का एक टिकट ले ले। उसने मजाक-मजाक में टिकट ले लिया और उस टिकट से ही उसकी जिंदगी बदल गई।

मजाक में लिया था कार्ड

ये कहानी ब्रिटेन के लिस्कियार्ड के रहने वाले क्रैग हैगी की है। उन्होंने बताया है कि कैसे उनको भूख लगी और वो बर्गर खाने के लिए घर से निकले। जब वो लंच करके वापस आ रहे थे तब रास्ते में उनको एक नेशनल लॉटरी का स्क्रैचकार्ड खरीदने का मन हुआ। क्रैग ने बताया कि उन्होंने मजाक में स्क्रैचकार्ड खरीदा था और उनको इनाम की उम्मीद भी बिल्कुल नहीं थी। लेकिन जब इनाम की अनाउंसमेंट हुई तो उनको अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। क्रैग ने 10 लाख पाउंड (11 करोड़ 26 लाख रुपए) की लौटरी जीत ली थी।

किचन में रख दिया था कार्ड

क्रैग को लगा कि उसका कार्ड खो ना जाए, इसलिए पहले उसने अपने शरीर से चिपका लिया और जब ये निकला तो उसने किचन में जाकर सॉसपैन में रख दिया। जब विदड्रॉअल वाले दिन जाकर उसने अपनी जीती हुई रकम ली और अपनी पत्नी को बताया, तो उनको भी बिल्कुल यकीन नहीं हुआ था।

Created On :   16 March 2025 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story