अजब गजब: आदमी ने ट्विटर पर मांगी रेलवे से मदद, वहां से आया ऐसा जवाब, नहीं रोक पाए अपने आपको ट्रोलर्स, कमेंट्स में कर दी मौज!

आदमी ने ट्विटर पर मांगी रेलवे से मदद, वहां से आया ऐसा जवाब, नहीं रोक पाए अपने आपको ट्रोलर्स, कमेंट्स में कर दी मौज!
  • शख्स ने मांगी रेलवे से मदद
  • रेलवेज से आया अजीब जवाब
  • ट्रोलर्स ने किया काफी ज्यादा ट्रोल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेल यात्रियों की सुख-सुविधाओं से लेकर सुरक्षा तक के लिए भी रेलवे को सोशल मीडिया पर अक्सर मदद के अनुरोध दिए जाते हैं। ऐसे में रेलवे की तरफ से तुरंत उनको रिप्लाई भी मिल जाता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा जवाब मिल जाता है कि, वो बहुत ही फनी और विचित्र प्रकार का होता है, जिससे वो काफी ज्यादा वायरल हो जाता है। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो कि काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। ट्रेन में सफर कर रहे बुजुर्ग ने हार्ट पेशेंट के लिए रेलवे से हेल्प मांगी तो रेलवे ने बिल्कुल अजीब जवाब दिया कि उसको ट्रोलर्स बुरी तरह ट्रोल करने लगे और लगातार लोग रेलवे के रिप्लाई पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

बता दें मामला ये था कि, बलवंत राजपुरोहित नाम के एक युवक ने रेलवे के सोशल मीडिया पर लिखा था कि, कृपया रेलवे प्रशासन संज्ञान ले, दो सीनियर सिटीजन यात्री ट्रेन साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे हैं, उनकी सीट कोच एस-2 में 76 और एस-4 में 73 नंबर अलग-अलग अलॉट कर दिए गए हैं। इनको सुबह 3:50 बजे मोकलसर स्टेशन पर उतरा है, इनमें से एक हार्ट पेशेंट भी हैं। रात में सफर के समय ध्यान कौन रखेगा। बुजुर्ग यात्री के परिजन ने रेलवे से मदद मांगी और कहा कि एक ही कोच में सीट करा दें।

क्या था रेलवे का जवाब?

बता दें, कि इस पर रेलवे ने जवाब दिया, ''कृपया किसी भी संभावित सहायता के लिए विमान में मौजूद टीटीई से संपर्क करें।'' इस जवाब में रेलवे ने जब ट्रेन को विमान बना दिया तो सोशल मीडिया पर रेलवे ट्रोल होने लगा। इसके बाद रेलवे ने गलती सुधारी और विमान की जगह ट्रेन किया।

लोग दे रहे प्रतिक्रिया

रेलवे का रिप्लाई देखकर एक यूजर ने लिखा कि, विमान में टीटी रहते हैं, दूसरे ने लिखा कि, सर विमान नहीं ट्रेन, तीसरे ने लिखा कि, अमृतकाल चल रहा है, रेलवे की ट्रेन को विमान माना जा सकता है। इसके अलावा कुछ लोगों ने कहा है कि, रेलवे वालों को ट्रेन और विमान में अंतर बताओ। लेकिन बाद में रेलवे ने अपनी गलती सुधार ली थी।

Created On :   9 Feb 2025 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story