अजब गजब: देश में नहीं है कलाकारों की कमी, सरसों के दाने में बना दिया सरस्वती माता को, लोग देखकर हो गए हैरान

देश में नहीं है कलाकारों की कमी, सरसों के दाने में बना दिया सरस्वती माता को, लोग देखकर हो गए हैरान
  • नहीं है देश में कलाकारों की कमी
  • सरसों के दाने पर सरस्वती मां को बनाया
  • लोग रह गए दंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कई सारे कलाकार देखने को मिलते हैं। कहीं कोई धूल में तस्वीर बना देता है तो कहीं पत्तियों से तस्वीर बना देता है। ऐसा ही एक और कलाकार सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। पश्चिम बंगाल के नवद्वीप के प्रतापनगर इलाके के कलाकार गौतम साहा हैं जो एक आर्ट टीचर भी है। उन्होंने अपनी आर्ट से सबका दिल जीत लिया है। उन्होंने सरसों के दानें पर पूरी सरस्वती माता की मूर्ती बना दी थी। इस बार उस रिकॉर्ड तोड़ते हुए एख सरसों के दाने पर 5.5 मिलीमीटर की देवी सरस्वती माता की मूर्ती बनाकर मां सरस्वती के प्रति अपनी श्रद्धा दिखा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, उनके पिता आकाशवाणी के गीतकार और शिक्षक थे। परिवार में पत्नी, बच्चे और दो बहनें हैं, जो लेखन, संगीत और शिक्षा से जुड़ी हैं। एक तरह से शिक्षा और कला से भरे परिवार से आए हैं शिक्षक गौतम साहा।

कई अन्य मूर्तियां बनाईं

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि पिछले लॉकडाउन के समय से उन्होंने इस सूक्ष्म कला और सृजन का काम शुरू किया था। इससे पहले भी उन्होंने कभी मूंग दाल, कभी धान, कभी चॉक या चावल पर मिट्टी और रंग से मां काली, रवींद्रनाथ टैगोर, महाप्रभु सहित देवी-देवताओं के साथ अन्य महान व्यक्तियों की मूर्तियां बनाई हैं। इतसके अलावा, उन्होंने अपने घर में अपनी निपुण कला से सीमेंट से रवींद्रनाथ ठाकुर की पूर्ण आकार की मूर्ति से लेकर विभिन्न महान व्यक्तियों की मूर्तियों से सजाया है, जिसे एक छोटा सा खुला म्यूजियम भी कहा जा सकता है।

माता सरस्वती की मूर्ति कितने दिन में बनी?

पिछले 15 दिनों से दिन-रात एक करके उन्होंने इस बार एक सरसों के दाने पर 5.5 मिलीमीटर की मां सरस्वती की मूर्ति बनाई है। इसे बनाने में मिट्टी और रंग का उपयोग किया गया है, और इस कलाकारी से सभी को उन्होंने हैरान कर दिया है।

Created On :   3 Feb 2025 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story