अजब गजब: मशीन में फंसे हुए 4 फुट लंबे अजगर को बचाने के लिए, 4 घंटों की चली सर्जरी

मशीन में फंसे हुए 4 फुट लंबे अजगर को बचाने के लिए, 4 घंटों की चली सर्जरी
  • मशीन में फंसा 4 फुट लंबा अजगर
  • 4 घंटे तक चला सांप का ऑपरेशन
  • कुल मिलाकर सांप के निकले 100 दांत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के नवसारी जिले के बोरियाच गांव में स्थित एक प्राइम कोल्ड स्टोरेज फैक्ट्री में चार फुट लंबा अजगर फंस गया था। जिसको वन्य जीव संरक्षण और संवर्धन के लिए काम कर रही वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू कर लिया है और उसकी जान बचा ली गई है।

क्या है मामला?

बता दें,नवसारी जिले के बोरियाच गांव में स्थित प्राइम कोल्ड स्टोरेज फैक्ट्री में एक असामान्य बचाव अभियान चलाया गया था, जहां एक चार फुट लंबे अजगर को बॉटल पैकेजिंग मशीन से बचाकर उसकी सफल सर्जरी की गई है। वाइल्डलाइफ रेस्क्यू करने वालों को जैसे ही जानकारी मिली तो वो तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए थे। इसके बाद उन्होंने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की श्रेणी-1 में शामिल इस भारतीय अजगर मशीन में फंसा मिला था।

तुरंत शुरू हुआ इलाज

वाइल्डलाइफ रेस्क्यूअर्स ने अजगर को मशीन से बाहर निकालने के बाद उसे कामरेज यूनिवर्सिटी की वेटरनरी अस्पताल में पहुंचाया गया। आरएफओ की देखरेख में अजगर का अच्छे से इलाज चला। जो कि पूरे 4 घंटे तक चला और सांप को 60 से भी ज्यादा टांके लगाए गए हैं।

कुल मिलाकर 100 दांत मिले

वाइल्डलाइफ रेस्क्यू ट्रस्ट ने देखरेख के बाद जानकारी देते हुए कहा कि, यह भारतीय अजगर बिना जहर वाली प्रजाति का है और इसके ऊपर-नीचे मिलाकर कुल 100 दांत होते हैं। फिलहाल इस संरक्षित प्रजाति के अजगर को वन विभाग की देखरेख में रखा गया है। जरूरी इलाज के बाद उसकी तबीयत में सुधार हुआ है और उसकी स्थिति ठीक है।

Created On :   31 Jan 2025 10:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story