अजब गजब: क्या है वो वजह जो बाड़मेर के इस गांव के लड़कों की शादी में डाल रही खलल? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

क्या है वो वजह जो बाड़मेर के इस गांव के लड़कों की शादी में डाल रही खलल? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!
  • राजस्थान में है एक बंजर गांव
  • पानी का भी नहीं है अता-पता
  • नहीं होती है इस गांव के लड़कों की शादी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के बाड़मेर शहर की सरहद पर एक छोटा सा गांव स्थित है, जिसका नाम अकली है। यहां के लोगों को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कहीं रेत ने परेशान करके रखा हुआ है तो कहीं पानी की कमी ने। लेकिन इस परेशानी की वजह से एक और बड़ी परेशानी से गांव के युवा जूझ रहे हैं, जो कि है शादी। तो चलिए जानते हैं कि कोई भी अपनी बेटी की शादी इस गांव में क्यों नहीं कराना चाहते हैं।

क्यों नहीं कराना चाहता कोई अपनी लड़की की शादी इस गावं में?

गांव में विकास की गति इतनी धीमी है कि अभी भी यहां मूलभूत सुविधा जैसे पीने लायक पानी के लिए भी लोग परेशान होते नजर आते हैं। सालों से यहां के लोग पानी के लिए पारंपरिक स्त्रोत बेरी का इस्तमाल करते आए हैं जहां पानी निकालने के लिए उन्हें कई घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। पानी की किल्लत ने इस गांव की छवि को इस कदर खराब कर दिया है कि कोई भी परिवार अपनी बेटी को इस गांव में नहीं भेजना चाहता है। जिसके कारण गांव के सामाजिक जीवन पर भी असर पड़ रहा है।

पानी के लिए संघर्ष करते हुए बीता जीवन

यहां रहने वाली 60 साल की बुजुर्ग झिमा देवी ने अपनी बात बताते हुए कहा कि, '' जब भी मैं अपने बेटे के लिए रिश्ते की बात करने जाती थी, सब साफ मना कर देते थे। लोग कहते हैं, जिस गांव में पीने का पानी तक नहीं है, वहां अपनी बेटी कैसे दें?'' बता दें ,यहां के लोग बेरियों से पानी निकालने के लिए घंटो इंतजार करते हैं। इसके बावजूद पानी की गुणवत्ता इतनी खराब होती है की कई बार लोग बिमार पड़ जाते हैं। गांव के भारथाराम मेघवाल बताते हैं, ''जिन गांवो में सरकारी पानी की सप्लाई है, वहां के लोग अकली में अपनी बेटियों के रिश्ते नहीं कराना चाहते। इस कारण, गांव के कई परिवारों को उन गांवो में रिश्ते ढूंढने पड़ते हैं, जहां पर पानी की स्थिति भी अकली जैसी है।''

अकली की तरह ही हैं कई अन्य गांव

बतां दे अकली गांव की तरह केरकोरी,सुंदरा,रोहिड़ी जैसे सरहद करीब कई गांव हैं जहां पीने का साफ पानी नहीं मिलता। हालांकि, अब इन गांवो में पानी पहुंचाने के लिए सरकार ने नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजना जैसे कई प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Created On :   21 March 2025 11:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story