अजब गजब: दुनिया का एक ऐसा वेडिंग हॉल जहां पर अंग्रेजों के बंद रहते थे कैदी, अब यहां पर होती हैं शानदार शादियां, जानें कहां है ये शानदार जगह?

दुनिया का एक ऐसा वेडिंग हॉल जहां पर अंग्रेजों के बंद रहते थे कैदी, अब यहां पर होती हैं शानदार शादियां, जानें कहां है ये शानदार जगह?
  • अंग्रेज रखते थे अपने कैदियों को कैद
  • इसी जेल में अब करते हैं लोग शादी
  • रामनाथ पारा कम्युनिटी हॉल रखा गया नाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहले समय के लोग शादियां अपने घरों में ही करवाते थे। अपने घरों के आंगन में ही करना पसंद करते थे। लेकिन अब शादियां किसी हॉल या गेस्ट हाउस से की जाती है। ऐसा ही राजकोट में एक कम्युनिटी हॉल है जो कि पहले एक जेल हुआ करता था। इसको रेनोवेट करवाया गया है और कम्युनिटी हॉल में बदला गया है। इस हॉल में कई सारे लोग अपनी शादियां करते हैं, साथ ही अन्य कार्यक्रम भी करते हैं।

अंग्रेजों के समय में था ये जेल

मिली जानकारी के मुताबिक, साल 1892 में अंग्रेजों ने इस जेल को बनवाया था, जिसमें कैदियों को भी रखा जाता था। साल 2021 में इस जेल को रेनोवेट किया गया है और इसका नाम 'रामनाथ पारा कम्युनिटी हॉल' रखा गया है। इसका उद्घाटन तत्कालीन सीएम विजय रूपाणी ने किया है और इसको राजकोट की पुलिस को सौंप दिया गया है।

कितना बड़ा है हॉल?

शादी हो या कोई भी फंक्शन करने के लिए इस हॉल को किराए पर दिया जाता है। इस जगह के जैसा विशाल पार्किंग राजकोट शहर में कहीं और नहीं मिल सकता है। हॉल में 10 कमरे अटैच्ड बाथरूम के साथ हैं। साथ ही हॉल में अच्छी-खासी खुली जगह भी है, जिससे कोई भी बड़ा कार्यक्रम यहां पर धूमधाम और आसानी से हो सकता है।

कितना है यहां का किराया?

साल 1892 के इस जेल को रेनोवेट करके एक शाही शैली का रूप दिया गया है। पुलिस परिवार के लिए इस हॉल का एक दिन का किराया 3000 रुपये और अन्य लोगों के लिए 15000 रुपये है। कार्यक्रम की अनुकूलता के मुताबिक ही हॉल की बुकिंग कराई जाती है। लेकिन शादी जैसे फंक्शंस के लिए पहले से ही बुकिंग करवानी होती है।

Created On :   7 Feb 2025 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story