अजब गजब: पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने पर 5 रुपए की जगह शख्स ने दी ऐसी चीज, कर्मचारी रह गया बिल्कुल दंग!
- शख्स ने पब्लिक टॉयलेट का किया इस्तेमाल
- पैसे देने का समय आया तो किया अलग काम
- 5 रुपए का चेक थमा दिया कर्मचारी को
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर हमको अक्सर सिर चकरा देने वाली चीजें देखने को मिल जाती हैं। कहीं कुछ दिमाग खराब कर देती हैं तो कुछ दिमाग ज्यादा चलाने पर मजबूर कर देती हैं। सोशल मीडिया पर लोगों की क्रिएटिविटी देखने को मिलती है। कई बार क्रिएटिविटी भी हद पार कर देती है, ऐसा ही एक फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिला है। जिसको देखकर सोच में पड़ गए हैं, साथ ही शेयर भी कर रहे हैं।
शख्स ने किया पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल
पिछले कुछ सालों में देश में बहुत सारे पब्लिक टॉयलेट बन गए हैं। कहीं पर फ्री हैं तो कहीं पर इसकी फीस लगती है। ऐसे ही एक शख्स को पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने के लिए जाना था, जिसके लिए 5 रुपये का चार्ज देना था। जब कर्मचारी ने ये चार्ज मांगा, तो शख्स ने उसके हाथ पर एक ऐसी चीज रखी कि उस कर्मचारी से बर्दाश्त ही नहीं हुआ।
5 रुपए का चेक
हम सभी जानते हैं कि वो जमाना जा चुका है, जब सभी जेब में पैसे लेकर घूमते थे। अब मामला कैशलेस ट्रांजेक्शन का है और लोग कम से कम पेमेंट भी ऑनलाइन करना ही प्रिफर करते हैं। हालांकि अब भी बहुत से लोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से बचते हैं, फिर वो क्या करें? सोशल मीडिया पर ऐसे ही मदुरई के शख्स का एक चेक वायरल हो रहा है, जिसने पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करने के बाद उसके पास 5 रुपए नहीं थे तो, उसने 5 रुपए का चेक थमा दिया था। जो कि मदुरई पब्लिक टॉयलेट के फेवर में ही था।
Created On :   2 Feb 2025 11:08 PM IST