अजब गजब: बेंगलुरु में कैब ड्राइवर को चिपकाना पड़ा नोटिस, कपल्स के लिए लिखा, 'कृपया कैब को Oyo ना समझें'

- कैब ड्राइवर ने लगाया अपनी कैब में नोटिस
- कपल्स को किया सतर्क
- नोटिस में कपल्स से की अपील
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आपने ये गाना तो सुना ही होगा कि 'मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है।' और अब देश के साथ युवाओं के विचार भी बदल रहे हैं जिस कारण जिन चीजों को पहले आपत्तिजनक या प्रतिबंधित माना जाता था अब उन चीजों के प्रति भी युवाओं की सोच में बदलाव आया है। ऐसे में प्रेमी जोड़ों का पब्लिक प्लेस में प्यार जताना या रोमांस करना भी एक बहस का विषय बन चुका है। जहां एक ओर युवा इसे गलत नहीं मानते वहीं कई लोगों को पब्लिक डिसप्ले ऑफ अफेक्शन आपत्तिजनक और अश्लीलता फैलाने जैसा लगता है।
इसलिए जब एक कैब ड्राइवर की कैब में कपल्स आए दिन अपने प्रेम का प्रदर्शन कर रहे थे तो आखिरकार कैब ड्राइवर को इसे रोकने के लिए यह करना पड़ा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर आर/इंडियासोशल नामक ग्रुप में शेयर की गई यह फोटो बेंगलुरु की एक कैब की है। जहां एक कैब ड्राइवर ने कार की सीट के पीछे कपल्स के लिए चेतावनी भरा नोटिस ही चिपका दिया।
कपल्स के लिए लिख दी चेतावनी
सीट के पीछे चिपके एक कागज पर लिखा हुआ था- ''चेतावनी, रोमांस न करें। ये एक कैब है,आपकी प्राइवेट जगह या Oyo होटल नहीं है इसलिए प्लीज दूरी बनाए रखें और शांत बैठें।''
रेडिट पर यूजर ने की तस्वीर शेयर
रेड्डित पर एक युजर ने इस कागज की फोटो शेयर करते हुए लिखा,'बेंगलुरु की कैब में आज ये दिखा'। अब तक इस पोस्ट को 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और कई लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इस पोस्ट पर एक यूजर ने ड्राइवर का समर्थन करते हुए लिखा, ड्राइवर के पास अधिकार है कि वो ये तय करे उसकी कार में क्या कर सकते है और क्या नहीं। वहीं एक यूजर ने मजाक करते हुए कहा कि लगता है ड्राइवर ने अपनी गाड़ी में बहुत कुछ होते हुए देखा है और वो फिर से ऐसा कुछ देखना नहीं चाहता।
Created On :   22 March 2025 10:51 PM IST