इंसानों के साथ जेल में उम्रकैद की सजा काट रही है ये मादा भालू
डिजिटल डेस्क। अक्सर इसांनों को जुर्म करने पर जेल की सजा काटते देखा जाता है, लेकिन कोई जानवर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा हो, ये सुनकर किसी को भी हैरानी होगी। जी हां लेकिन ऐसा हो रहा है कजाखस्तान के जेल में, जहां एक मादा भालू को उम्रकैद की सजा मिली है।
कजाखस्तान के कोस्टान जेल में कुल 730 कैदी हैं और इन्हीं में से एक यह मादा भालू भी है। इस जेल में ये मदा भालू पहली ऐसी कैदी है जो उम्रकैद की सजा काट रही है। कैट्या नाम की इस मादा भालू की उम्र 36 साल की है। खबरों के मुताबिक पहले यह भालू सर्कस में काम किया करती थी, लेकिन बाद में इसे वहां से निकाल दिया गया।
इसके बाद इसे एक कैपिंग साइट पर एक पिंजरे में रखा गया था, लेकिन वहां लोगों पर हमला करने के बाद उसे चिड़ियाघर भेजने के बारे में सोचा गया लेकिन चिड़ियाघर में भी इस भालू को रखने से मना कर दिया गया। जब इस भालू को कहीं नहीं रखा गया तो आखिरकार इसे जेल में रखने का फैसला किया गया और तब से ये मादा भालू अन्य कैदियों के साथ जेल में ही बंद है।
Created On :   9 July 2019 3:17 PM IST