यह 5 फूल दिखते हैं कुछ ऐसे, जिसे देख आप भी चौंक जाएंगे!
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। फूल प्रकृति की खूबसूरत देन है, दुनिया भर में फूलों की कई प्रजीतियां पाई जाती है। यह देखने में सुंदर तो होते ही हैं साथ ही इनकी महक भी कमाल की होती है। कुछ ऐसे भी फूल होते हैं जिन से किसी भी प्रकार की खुशबू नहीं आती है, कई ऐसे होते हैं जिन से बदबू भी आती है। दुनिया में अजूबों की कमी नहीं है, कुछ एसे अनोखे फूल भी पाए जाते है जिसे देख आप चौंक जाएंगे। यह फूल देखने में तोते या बंदर की शकल जैसे नजर आते हैं।
फ्लाइंग डक ऑर्चिड
डक ऑर्चिड के बारे में कुछ जादुई है यह स्वाभाविक रूप से झाड़ियों या दलदलों में उगता है। फ्लाइंग डक ऑर्चिड कोई कल्पना नहीं है। इसका वैज्ञानिक नाम कैलेना मेजर है, यह फूल ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता हैं। यह सितंबर और फरवरी के बीच में खिलता है, इस की पंखुड़ी उड़ाते हुए बतख के समान नजर आती है।
मंकी ऑर्चिड
इस फूल को द ड्रैकुला सिमिया के नाम से भी जाना जाता है, इसका मतलब होता है "छोटा ड्रैगन बंदर"। यह नाम इसे इसकी पंखुड़ियों के आधार पर दिया गया है, देखने में यह बंदर की शकल से काफी मेल खाता है. इसकी महक काफी अच्छी होती है और यह उष्णकटिबंधीय उच्चभूमि के जंगलों में पाए जाते हैं।
पैरट फ्लावर
यह फूल काफी खूबसूरत दिखता है और एक तोते का आकार बनाता है। यह फूल बालसैम प्रजाति का है जो उपर से लाल-बैंगनी पंखुड़ियों के साथ देखने को मिलता है, इसे पास से देखने पर ऐसा लगेगा की आपने तोते का फूल देखा है। फूल का निचला हिस्सा चोंच बनाता है, एक छोटा हुक जो हल्के हरे रंग का होता है।
हूकर्स लिप्स
हूकर्स लिप्स को वैज्ञानिक तौर पर साइकोट्रिया इलाटा के नाम से जाना जाता है, यह एक उष्णकटिबंधीय फूल है जो कोस्टा रिका, इक्वाडोर और अन्य मध्य और दक्षिण अमेरिकी देशों में पाया जाता है। इस फूल का सबसे आकर्षक हिस्सा लाल पंखुरियों की खूबसूरत जोड़ी है जो खूबसूरत होंठों की तरह नजर आती है, यह दिसंबर और मार्च के बीच खिलता है।
स्वैडल्ड बेबीस
स्वैडल्ड बेबीस नाम से ही थोडा अलग सा लगता है, यह फूल देखने में भी इतना ही अनोखा है। इस फूल को देखकर लगता है मानो नवजात बच्चा किसी ने कंबल में लपेट दिया हो। इसकी महक दालचीनी जैसी होती है और पंखुड़ियों का रंग क्रीम या मोमी होता है।
Created On :   26 Oct 2021 7:26 AM GMT