जीपीएस के भरोसे पुलिस स्टेशन के गैरेज में महिला ने घुसाई गाड़ी, जांच हुई तो खुला राज
![The woman drove the car inside the police station The woman drove the car inside the police station](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/05/the-woman-drove-the-car-inside-the-police-station_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आप सभी ने तो सुना ही होगा कि शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। क्योंकि ये कानून अपराध माना जाता है। पर लोग ऐसा करने से जरा भी भी संकोच नहीं करते है। क्या पता लोगों को समझ आता है या नहीं कि ऐसे नियम उनकी ही भलाई के लिए बनाए गए हैं। हाल ही में अमेरिका में एक महिला शराब नशे में सड़कों पर गाड़ी को दोड़ाने लगी और भूल तब हुई जब वो गाड़ी को पुलिस स्टेशन में घुसा ले गई।
पर ये खबर सिर्फ इसी वजह से अजब-गजब नहीं है। इसे जुड़ी सबसे अनोखी बात है महिला ने कार अंदर लाने का जो कारण बताया है। पोर्टलैंड शहर में 26 साल की महिला ने अनोखी हरकत की जिसकी वजह से उसे समन जारी कर दिया गया है। हुआ यूं कि एक महिला ने अपनी कार पोर्टलैंड पुलिस डिपार्टमेंट के ऑफिस में घुसा डाली।
जीपीएस ले आया पुलिस स्टेशन
महिला ने कार को पुलिस स्टेशन के गैराज से घुसाया तभी पुलिस ने उस महिला को रोक लिया। इसके बाद जब उससे पूछताछ कि गई तो उसने बताया कि जीपीएस सिस्टम उसे वो रास्ता दिखा रहा था। पुलिस अधिकारियों ने जाच में पाया कि महिला के खून में अल्कोहल का लेवल ज्यादा था। और इसी से पता चला कि वो शराब पीकर गाड़ी चला रही थी। पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर इस मामले से जुड़ी तस्वीरें शेयर है। और लिखा गया कि अच्छी बात ये है कि महिला ने गाड़ी किसी पर भी नहीं चढ़ाई पर थोड़ा बहुत ही नुकसान पहुंचाया है।
फोटो हो रही वायरल
फोटो में आप देख सकते हैं कि नीले रंग की टोयोटा गाड़ी, पुलिस डिपार्टमेंट की सीढ़ियों पर खड़ी है। इस वायरल फोटोज में कई लोगों ने अपने कमेंट भी किए है। एक शख्स ने लिखा कि ड्राइविंग लाइसेंस देने से पहले ड्राइविंग स्किल के साथ कॉमन सेंस की भी जांच करनी चाहिए। वही दूसरे ने लिखा कि शायद जीपीएस जानता होगा कि उसने शराब पी हुई है इसलिए उसे सही जगह पहुंचा दिया।
Created On :   3 May 2022 12:40 PM IST