गेम की लत में डूबे युवक ने पंखें से बनाई खाने की जुगाड़, अब बिना गेम रोके ले रहा खाने का मजा
![The strange way of eating food without using hands The strange way of eating food without using hands](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/05/the-strange-way-of-eating-food-without-using-hands_730X365.gif)
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आप सभी ने एक से एक बड़े आलसी लोग देखे होंगे। पर खाना खाने में आलस करने वाले कम ही देखे होंगे। कई लोग चाहते हैं कि वो आराम से लेटे रहें और कोई उन्हें खाना खिला दे। बच्चों के साथ यह सब करना तो ठीक लगता है मगर बड़ों को अगर इस तरह खिलाया जाए तो लोग मजाक ही उड़ाते हैं। पर आज हम आप को एक ऐसे शख्स बारे में बताने जा रहे हैं , जो कि अपना दिमाग लगाकर खाना खाने की एक अनोखी जुगाड़ बना चुका है। इस जुगाड़ की वजह से उसे खाने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल करने कोई जरुरत ही नहीं पड़ेगी।
आज कल सोशल मीडिया एक अजब-गजब सा वीडियो जम कर वायरल हो रहा है। जिसमें कि एक युवक वीडियो गेम खेल रहा है। वीडियो गेम खेलने की वजह से उसके दोनो हाथ व्यस्त हैं, इस वजह से वो शख्स अपने हाथों से खाना नहीं खा सकता है। ऐसी समस्या में उसने एक गजब का जुगाड़ बिठाई है। जिससे वो खाना भी खा रहा है और अपने हाथों से वीडियो गेम का रिमोट भी चला रहा है।
टेबल फैन से बनाई जुगाड़
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता हैं कि शख्स ने एक टेबल फैन में डंडे को फंसा कर रखा हुआ है। जैसे ही टेबल फैन उसकी तरफ घूम रहा है खाने की चीज सीधा उसके मुंह में जा रही है। पंखा फिर घूमकर दूसरी दिशा में चला जा रहा है और वो उसे चबाते-चबाते गेम को इंजोय कर रहा है।
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इस वीडियो पर लोग जम कर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 36 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, और कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। एक शख्स कमेंट करते हुऐ कहा कि वो गेम नहीं खेल रहा है वो बस रिमोट के बटन को यूं ही दबाए जा रहा है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा की गेमिंग की इससे बुरी एक्टिंग उसने आज तक नहीं देखी।
Created On :   28 May 2022 6:33 PM IST