इतने साल पहले कुत्ते के आकार के होते थे बिच्छू, नए रिसर्च ने किया खुलासा

अजब-गजब इतने साल पहले कुत्ते के आकार के होते थे बिच्छू, नए रिसर्च ने किया खुलासा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिच्छू जो इंसान की हथेली में समा जाए, वहीं जहरीलें बिच्छू किसी जमाने में कुत्ते के आकर के हुआ करते थें। यह बात लोगों को चौंका देगी की अभी से 40 करोड़ साल पहले ऐसे बिच्छू धरती पर पाया जाता था। कुछ समय पहले एक रिसर्च के दौरान इनके एक पुराने जीवाश्म से यह बात सामने आई है। 

Dog Sized Sea Scorpion


रिसर्च चीन के नानजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ जियोलॉजी एंड पैलेंटियोलॉजी द्वारा किया गया है, इस जीवाश्म को किसी आम बिच्छू की तरह ही माना जा रहा था पर जब इसके बारे में रिसर्च किया गया तो पता चला कि असलियत में इसका आकार एक कुत्ते के समान है जो कि अभी के बिच्छू से लगभग 16 गुना बड़ा है। 

Dog Sized Sea Scorpion


40 करोड़ साल पुराने इस जीवाश्म वाला बिच्छू एक समय पर चीन के समुद्र राज किया करता था। इसे एक खास “टेरोप्टेरस जियुहैनेसिस” नाम दिया गया है। आज के समय में इस कुत्ते जैसे आकार के बिच्छू के रिश्तेदार हॉर्सशू क्रैब और व्हिप स्पाइडर हैं। आज के दौर में पाए जाने वाले  बिच्छुओं की तरह इसके भी आगे ओर दो सूंड और पीछे एक डंक मारने वाली पूंछ हुआ करती थी। साइंस बुलेटिन जर्नल ने भी इस पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है।

Dog Sized Sea Scorpion


बताया जाता है कुत्ते की आकार वाले यह बिच्छू सिलुरियन काल में धरती पर मौजूद थे। 44.38 करोड़ साल से 41.92 करोड़ साल तक यह के अंदर निडर शिकार किया करते थे। यह ज्यादातर मछलियों और मोल्स्क को अपना शिकार बना कर खाया करता था। यह जिन हैथों की मदद लेता था उसे पेडीपैल्प्स कहते हैं। यह गोंडवाना उपमहाद्वीप में पाया जाता था, गोंडवाना का निर्मान पैंजिया के दो टूटकरों में टूटने से हुआ था। 

Dog Sized Sea Scorpion

Created On :   30 Oct 2021 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story