इस देश में घोड़े की दवा बनी कोरोना वैक्सीन ! लोग कर रहे इस्तेमाल

Philippines people taking horse treatment drug for coronavirus 
इस देश में घोड़े की दवा बनी कोरोना वैक्सीन ! लोग कर रहे इस्तेमाल
इस देश में घोड़े की दवा बनी कोरोना वैक्सीन ! लोग कर रहे इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कोरोना संक्रमण से पूरी दुनिया प्रभावित है। वायरस दिन-प्रतिदिन अपने पैर पसार रहा हैं,जिसकी वजह से लोग संक्रमण से बचने के लिए अलग-अलग उपाय कर रहे है। इसी दौरान फिलीपींस में लोग घोड़े को दिए जाने वाली ड्रग का इस्तेमाल कोरोना वैक्सीन के तौर पर कर रहे हैं। हालांकि सरकार ने इस बात की मंजूरी अब तक नहीं दी हैं। बता दें कि,फिलीपींस इन दिनों कोरोना वैक्सीन की कमी का सामना कर रहा है, जिसकी वजह से लोगों का प्रशासन से भरोसा उठ गया है।

"आइवरमेक्टिन" नाम का हैं ड्रग

  • फिलीपींस में इस ड्रग को लेकर भ्रम कुछ इस तरह फैल गया हैं कि,यहां के कुछ नेता और सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर्स भी इसे कोरोना वैक्सीन की तरह प्रमोट कर रहे हैं।
  • वहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इन दावों को पूरी तरह से गलत बताया है।
  • इस ड्रग को इंसानों के इस्तेमाल के लिए अब तक रजिस्टर नहीं करवाया गया है।
  • ड्रग को बनाने वाली कंपनी मर्क ने एक बयान जारी कर कहा कि,इस दवा को कोरोना वैक्सीन के तौर पर सही नहीं पाया है, लेकिन इसके बावजूद इस ड्रग की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।
  • आइवरमेक्टिन के एक वर्जन को लेकर अमेरिका में इंसानों के ट्रॉपिकल डिजीज और जूं के इलाज के लिए स्वीकृत किया गया है। 
  • लेकिन कोई भी देश कोरोना में इस दवा के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दे रहा हैं।
  • बता दें कि, 9 अप्रैल तक फिलीपींस में 1 लाख 67 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इस महामारी के वजह से फिलीपींस में 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 
     

 

Created On :   14 April 2021 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story