Mysterious Temple: 800 साल पुराना है रामप्पा मंदिर, आज तक वैज्ञानिक भी नहीं समझ पाए इसका रहस्य

Mystery of 800 years old ramappa temple also known as the ramalingeswara temple of telangana
Mysterious Temple: 800 साल पुराना है रामप्पा मंदिर, आज तक वैज्ञानिक भी नहीं समझ पाए इसका रहस्य
Mysterious Temple: 800 साल पुराना है रामप्पा मंदिर, आज तक वैज्ञानिक भी नहीं समझ पाए इसका रहस्य

डिजिटल डेस्क। आमतौर पर मंदिरों के नाम उनमें विराजमान देवी-देवताओं पर ही रखे जाते हैं। लेकिन भारत में एक ऐसा भी मंदिर है, जिसका नाम किसी भगवान के नाम पर नहीं, बल्कि मंदीर बनाने वाले के नाम पर रखा गया है। माना जाता है कि, शायद दुनिया में इस तरह की विशेषता रखने वाला यह एकमात्र मंदिर है। इसे रामप्पा मंदिर के नाम से जाना जाता है, जो तेलंगाना में मुलुगू जिले के वेंकटापुर मंडल के पालमपेट गांव में एक घाटी में स्थित है। वैसे तो पालमपेट एक छोटा सा गांव है, लेकिन यह सैकड़ों साल से आबाद है।  

Created On :   2 July 2020 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story