अब से जेल में बैठे कैदी भी कर सकेंगे ऑनलाइन शॉपिंग
डिजिटल डेस्क। बिजी लाइफ के चलते आजकल सभी ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन जेल के अंदर ऑनलाइन शॉपिंग करना, सुनकर शायद ही आपको यकीन हो, लेकिन बता दें कि हाल ही में चीन से यह आश्चर्यजनिक बात सामने आई है। जहां जेल के कैदी भी अब से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकेंगे।
जी हां दक्षिण चीन के गुआंगडोंग प्रांत में बुधवार को कोंगहुआ जेल में बंद कैदियों के लिए चीन का पहला ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म खोलने की घोषणा की गई है। ये कैदी ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए हर महिने 3,000 रुपए की शॉपिंग कर सकते हैं। इसके लिए इन कैदियों को कंप्यूटर में पासवर्ड या अपने फिंगरप्रिंट के दूारा लॉगिन करना होगा।
जनवरी में, गुआंगडोंग जेल प्रशासनिक ब्यूरो ने ऑनलाइन खरीदारी के लिए कोंगहुआ जेल में एक पायलट प्रोजेक्ट चलाया था। प्रोजेक्ट के सफल होने पर जनवरी और अप्रैल के बीच पायलट अवधि के दौरान, कैदियों ने गुणवत्ता से संबंधित रिटर्न या अन्य विवादों के एक भी मामले के बिना, 13,000 से अधिक ऑर्डर किए और 400,000 से अधिक आइटम खरीदे गए।
Created On :   8 Jun 2019 7:09 AM GMT