Ajab gajab: दुनिया की इस खतरनाक जगह पर 100 साल से नहीं गया कोई इंसान

Ajab gajab, most fatal place on earth red zone of france known as zone rouge
Ajab gajab: दुनिया की इस खतरनाक जगह पर 100 साल से नहीं गया कोई इंसान
Ajab gajab: दुनिया की इस खतरनाक जगह पर 100 साल से नहीं गया कोई इंसान

डिजिटल डेस्क। दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं, जो वीरान हैं, लेकिन रहस्यमयी लगती हैं। वैसे तो ऐसी जगहों पर ज्यादातर लोग नहीं जाते, क्योंकि वहां से जुड़ी कई डरावनी कहानियां प्रचलित होती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिल्कुल वीरान है। वहां कोई भी आता-जाता नहीं है। दरअसल, 100 साल पहले इस जगह लोग रहा करते थे, लेकिन बाद में घटी एक घटना की वजह से अब वहां कोई भी नहीं जाता। यहां तक कि उस जगह पर जानवरों के भी जाने पर पाबंदी है। यह जगह फ्रांस के उत्तर-पूर्वी इलाके में स्थित है। यहां लोगों के नहीं आने के पीछे एक खतरनाक कहानी है, जो हैरान कर देती है। 

इस जगह का नाम "जोन रोग" है। यह इतना खतरनाक है कि यहां जगह-जगह "डेंजर जोन" के बोर्ड लगाए हुए हैं। ऐसा इसलिए किया गया है कि अगर कोई गलती से भी इस जगह के आसपास आ गया तो वह यह बोर्ड पढ़कर आगे बढ़ने की गलती नहीं करेगा। हालांकि इस जगह को फ्रांस के बाकी जगहों से अलग-थलग रखा गया है, ताकि यहां तक कोई आ न सके। इस जगह को "रेड जोन" के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि प्रथम विश्व युद्ध से पहले इस इलाके में कुल नौ गांव थे, जहां लोग रहते थे और खेती-बाड़ी कर अपना गुजारा करते थे। लेकिन विश्व युद्ध के समय इस जगह पर इतने बम-गोले गिरे कि पूरा का पूरा इलाका ही तहस-नहस हो गया, कई लोग मारे गए और यह जगह रहने लायक नहीं बची। 

कहा जाता है कि इस पूरे इलाके में भारी मात्रा में केमिकल युक्त युद्ध सामग्री फैली हुई है, जिसकी वजह से यहां की जमीन जहरीली हो गई है। इतना ही नहीं, यहां की पानी में भी जानलेवा तत्व मिले हुए हैं। चूंकि यह इलाका बहुत बड़ा है और पूरे इलाके की जमीन और पानी को केमिकल मुक्त बनाना संभव नहीं था, इसलिए फ्रांस सरकार ने यहां लोगों के आने पर ही पाबंदी लगा दी। साल 2004 में यहां की मिट्टी और पानी की जांच की गई थी, जिसमें भारी मात्रा में आर्सेनिक पाया गया था। आर्सेनिक एक ऐसा जहरीला पदार्थ है, जिसकी थोड़ी सी भी मात्रा अगर गलती से इंसान के मुंह में चला जाए तो कुछ ही घंटों में उसकी मौत भी हो सकती है।

Created On :   1 Oct 2020 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story