रुस के एक शख्स ने पत्नी को इंप्रेस करने के लिए खींची ट्रेन, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

A person from Russia pulled a train to impress his wife and it became a world record
रुस के एक शख्स ने पत्नी को इंप्रेस करने के लिए खींची ट्रेन, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड
रुस के एक शख्स ने पत्नी को इंप्रेस करने के लिए खींची ट्रेन, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क। आपने सुना और देखा होगा के इंसान अपने प्यार के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है। कुछ ऐसा ही रुस के एक शख्स ने अपनी पत्नी को इंप्रेस करने के लिए किया। दरअसल 34 साल के इवान सैकिन ने अपनी पत्नी को इंप्रेस करने के लिए 218 टन वजनी ट्रेन खींचकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के दौरान उन्होंने ट्रेन व्लादिवोस्तोक शहर में खींची। रूस में ह्यूमन माउंटेन नाम से चर्चित इवान ने बताया कि, वह अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए पिछले एक साल से तैयारी कर रहे थे। 

इवान सैकिन ने दरअसल यह ट्रेन एक खास मकसद से खींची थी। उनका इरादा था कि वो ऐसा कर अपनी पत्नी को इंप्रेस कर सकें। इसलिए वो इसके लिए काफी मशक्कत कर रहे थे। जिसमें वो पूरी तरह कामयाब रहें। अब उनका अगला लक्ष्य 12 हजार टन वजनी शिप को खींचने का है। रूसी मीडिया के मुताबिक इससे पहले भी दुनिया में रेलवे इंजन, जहाज, और विमानों को खींचा गया है। लेकिन इतने भारी वजन को एक साथ मसल्स पावर से खींचने वाला यह पहला मामला है। इसलिए उनकी इस उपलब्धि को बेहद खास माना जा रहा है।

इससे पहले मलेशिया के कुआलालंपुर रेलवे स्टेशन पर 18 अक्टूबर 2003 को वेलु रथकृष्णन ने दांतों से 260.8 टन (574,964 पाउंड) की दो केटीएम ट्रेनों को 4.2 मीटर (13 फीट 9 इंच) तक खींचकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। जबकि भारत में मध्यप्रदेश के विदिशा में रहने वाले ब्रह्मचारी आशीष अपने दांतों से 65 टन वजनी रेलवे इंजन खींच चुके हैं। इसके अलावा ग्वालियर की आरती और सविता नैरोगेज ट्रेन का इंजन खींचकर लिम्बा बुक में अपना नाम दर्ज करवा चुकी हैं।

Created On :   17 Dec 2019 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story