चीन में 66 दिन की बच्ची रुईरुई का हुआ हार्ट ट्रांसप्लांट

66-day-old girl successfully transplanted to heart in China
चीन में 66 दिन की बच्ची रुईरुई का हुआ हार्ट ट्रांसप्लांट
चीन में 66 दिन की बच्ची रुईरुई का हुआ हार्ट ट्रांसप्लांट

डिजिटल डेस्क, चीन। आज के दौर में हर फिल्ड में दिन-व-दिन काफी ज्यादा तरक्की हो रही है, जहां लगभग सभी तरह के मुश्किल से मुश्किल काम करना भी संभव हो जाता है। कभी-कभी ऐसी आश्चर्यचकित करने वाली बातें सामने आती है कि कई बार यकीन करना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक चौकाने वाला मामला चीन के वुहान शहर से भी सामने आया, जहां एक दो महिने की 3-किलोग्राम वजन की बच्ची का सफलतापूर्वक हृदय प्रत्यारोपण (हार्ट ट्रांसप्लांट) किया गया। 

खबरों के मुताबिक चीन में इतनी कम उम्र की बच्ची का हार्ट ट्रांसप्लांट पहली बार किया गया है, इस बच्ची का नाम रुईरुई है। वाकई में इस तरह की सर्जरी होना किसी चमत्कार से कम नहीं। यह सर्जरी हेंगझॉन्ग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के टोंगजी मेडिकल कॉलेज में की गई। बता दें कि 3 अप्रैल को पैदा होने से पहले बच्ची को महाधमनी की बीमारी थी, जिसके लिए 8 जून को 4 साल के बच्चे का हृदय ट्रांसप्लांट के लिए लिया गया। 

 

Created On :   23 Sept 2019 11:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story