जापान के एक रेस्तरां में ग्राहकों के लिए बनाया गया 18 कैरेट का सोने का बाथटब
डिजिटल डेस्क, टोक्यो। इंसानों के महंगे शौक को पूरा करने के लिए जापान ने एक नई पहल की है। जापान के एक रेस्तरां ने ग्राहकों को लग्जरी लाइफ महसूस कराने के लिए सोने का बाथटब बनवाया है। यह टब 130 सेमी चौड़ा और 55 सेमी गहरा है। ग्राहक इसे 1 से 10 घंटे के लिए किराए पर बुक कर सकेंगे। इसका एक घंटे का किराया करीब 3 हजार रुपए है।
इसे बनाने वाले हुईस टेन बॉच ने कहा कि यह दुनिया का पहला बाथटब है जो 18 कैरेट सोने से बना है। यह काफी बड़ा है। इसे हॉट स्प्रिंग रेस्तरां में लगाया गया है और इसकी बुकिंग भी शुरु हो चुकी है।
गिनीज बुक में हुआ दर्ज
रेस्तरां के मुताबिक, इसे चीन और साउथ कोरिया के टुरिस्टों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, क्योंकि वहां से जापान आने वाले टूरिस्ट खास बाथटब की मांग करते हैं। इसकी खास बात यह है कि इसे गिनीज बर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है।
यह है सोने के टब की खासियत
यह सोने का टब 154 किलो वजनी है, 50 करोड़ रुपए की लागत से 8 महीने में बनाकर तैयार किया गया है और इसकी चौड़ाई 130 और गराई 50 सेमी है। यह दुनिया का पहला बाथटब है, जो 18 कैरेट सोने से बनाया गया है।
Created On :   30 April 2019 1:02 PM IST