अजब गजब: बैल किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं, रेस जीत कर मालिक को बनाया करोड़पति, हैलिकॉप्टर के नाम से जाना जाता है बैल

बैल किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं, रेस जीत कर मालिक को बनाया करोड़पति, हैलिकॉप्टर के नाम से जाना जाता है बैल
  • कर्नाटक का ये बैल सेलिब्रिटी से नहीं है कम
  • मालिक को बनाया करोड़पति
  • हर रेस आराम से है जीतता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आपको अभी तक यह मालूम होगा कि स्टार सिर्फ कोई इंसान ही बन सकता है। शायद आपने कभी ये सोचा भी नहीं होगा कि एक बैल भी स्टार बन सकता है। तो आज हम आपको एक ऐसे बैल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है, जिसने केवल कर्नाटक में ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र में भी अपनी छाप छोड़ दी है। बेलगाम जिले कि एक गांव (सिरूर) का यह बैल कोई सेलिब्रिटी से कम पॉपुलर नहीं है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बैल को चाहने वाले बहुत हैं। बता दें, यह अब तक 105 बार रेस में विजेता के रूप में अपना नाम दर्ज करवा चुका है और अपने मालिक के जीवन को पूरी तरह से चेंज कर दिया।

बैल जीता कई सारे पुरुस्कार

किसान बालू हजारे ने बैल को 6.5 लाख रुपये में खरीदा था। ये सोचकर लिया होगा कि थोड़ा अच्छा बैल मिल जाए, लेकिन क्या पता था कि यह उनकी पूरे फैमिली के लिए लकी बैल साबित हो जाएगा। जब पहली बार बैल ने रेस में अपनी रफ्तार दिखाई तो देखने वाली ऑडियंस हैरान हो गई। मानो जैसे बैल हवा में उड़ रहा हो, इसलिए इसका नाम हेलीकॉप्टर रख दिया और अब यह बैल हेलीकाप्टर के नाम से जाना जाता है। यह बैल कर्नाटक के अलावा महाराष्ट्र में भी बहुत पॉपुलर है। इसके विजेता पुरुस्कारों के लिस्ट में- ट्रैक्टर, बाइक, दो बुलेट्स और एक थार का नाम शामिल है और यहां तक की बैल ने अपने नाम महाराष्ट्र में 'सीएम' और 'सैफ्रन' जैसे खिताब का नाम दर्ज कराया है। जो कर्नाटक के लोगों के लिए एक गर्व की बात है।

बालू हजारे का जीवन इस बैल के बदौलत पूरी तरह से बदल गया है। जब यह बैल रेस के लिए तैयार होता है तो दूर-दूर से लोग इसे देखने आते हैं। रेस में विजेता पुरुस्कार का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल हो जाता है। विजेता पुरुस्कार 1 लाख से 20 लाख रुपए तक रहता है। इसकी जीत ने कर्नाटक के साथ महाराष्ट्र का नाम भी रोशन कर दिया है।

Created On :   17 Feb 2025 10:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story